तीन आरोपित गिरफ्तार

मोटर व्यवसायी से लूट मामले में प्राथमिकी तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज घटना के पीछे विसर्जन के दौरान घोड़े को लेकर हुआ था विवाद समस्तीपुर : मोटर व्यवसायी पंकज कुमार के साथ मारपीट के दौरान एक लाख रुपये लूटने के मामले में रविवार को नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. इस मामले में मगरदही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 12:57 AM

मोटर व्यवसायी से लूट मामले में प्राथमिकी

तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
घटना के पीछे विसर्जन के दौरान घोड़े को लेकर हुआ था विवाद
समस्तीपुर : मोटर व्यवसायी पंकज कुमार के साथ मारपीट के दौरान एक लाख रुपये लूटने के मामले में रविवार को नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. इस मामले में मगरदही गांव के विजय कुमार, मुकेश कुमार व श्रीकांत उर्फ सांभा को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में पंकज के साथ मारपीट के अलावा बाइक को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही एक लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया गया है. नगर पुलिस ने इस मामले में आरोपित किये गये तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, जांच के दौरान लूट के पीछे पुरानी घटना का बदला बताया गया है. नगर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया है
कि दो दिन पूर्व सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रीकांत उर्फ सांभा का घोड़ा हड़का कर पंकज कुमार के दरवाजे पर चला गया था. इसके कारण पंकज ने घोड़ा को पीट कर जख्मी भी कर दिया था. श्रीकांत ने इस मामले में मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया था. इंस्पेक्टर के अनुसार उक्त घटना से नाराज श्रीकांत ने बदले की कार्रवाई के तहत शनिवार शाम मगरदही जा रहे पंकज को रेलवे स्टेडियम के पास जबरन रोक लिया और मारपीट की. आरोपितों ने पंकज की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इंस्पेक्टर के अनुसार अबतक के जांच में लूट का मामला नहीं बनता है.
लूट के बिंदु पर पुलिस कर रही जांच : इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि नगर पुलिस पंकज से एक लाख रुपये लूट के बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि बैंक भी एक साथ इतनी बड़ी राशि नहीं देती है. पंकज ने बुल्लेचक स्थित एक संबंधी से एक लाख रुपये लेकर मगरदही आने की बात कही थी. पुलिस उनके संबंधी से रुपये के बारे में जांच करेंगी कि पंकज के पास इतनी राशि कहां से आयी.

Next Article

Exit mobile version