वकील हत्याकांड में एक पकड़ाया, पूछताछ शुरू

समस्तीपुर : वकील विजय कुमार पोद्दार हत्याकांड में नगर पुलिस ने रविवार शाम एक युवक को गिरफ्तार किया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उक्त युवक से हत्याकांड पर से परदा हट सकता है. हालांकि, पुलिस इस बारे में अभी कुछ नहीं बता पा रही है. चर्चा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 12:57 AM

समस्तीपुर : वकील विजय कुमार पोद्दार हत्याकांड में नगर पुलिस ने रविवार शाम एक युवक को गिरफ्तार किया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उक्त युवक से हत्याकांड पर से परदा हट सकता है. हालांकि, पुलिस इस बारे में अभी कुछ नहीं बता पा रही है. चर्चा है कि उक्त अपराधी की तसवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

बता दें कि उक्त युवक पूर्व में रेलवे के दो संवेदकों की हत्या के मामले में जेल जा चुका है. उक्त संवेदक की लाश गत वर्ष मार्च महीना में वैशाली जिले में मिला था. दोनों संवेदक जितवारपुर के रहने वाले थे. उसे भोज खिलाने के बहाने ले जाकर हत्या कर दी गयी थी.

रेलवे ट्रैक पर वकील की गोली मार की गयी थी हत्या
गत 27 जनवरी की शाम अपराधियों ने व्यवहार न्यायालय से घर घोषलेन लौट रहे विजय कुमार पोद्दार की रेलवे ट्रैक पर काली स्थान के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में एक सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस कोई नतीजे पर नहीं पहुंची है.
डीआरएम ऑफिस के पास से नगर पुलिस ने लिया हिरासत में
जितवारपुर के दो ठेकेदारों की हत्या मामले में जा चुका है जेल

Next Article

Exit mobile version