10 फरवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
समस्तीपुर : 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इसके तहत जिले के 3040 विद्यालयों तथा 3785 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुल 18,58,671 बच्चों को कृमिनाशक के लिए अल्बेंडाजोल की खुराक दी जायेगी. साथ ही छूटे बच्चों को खुराक देने के लिये 15 फरवरी को मॉप अप दिवस के रूप में मनाया जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में बताया गया कि जिले के सभी सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, केंद्रीय विद्यालय, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में अल्बेंडाजोल की खुराक दी जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कार्य योजना तैयार कर व्यापक प्रशिक्षण एवं सतत् निगरानी की व्यवस्था की गयी है.
लोगों में जन जागरूकता कायम करने के लिये विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर 8 से 10 फरवरी तथा 14 एवं 15 फरवरी को प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि अधिकाधिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को लक्ष्य के अनुरूप खुराक देकर उपलब्धि हासिल किया जा सके. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के पश्चात 11 फरवरी को चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक होगी. इसमें कार्यक्रम के आच्छादन की समीक्षा की जायेगी. इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, महिला पर्यवेक्षिका शामिल होंगी. तदनुसार मॉप अप के दिन बेहतर आच्छादन को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार की जायेगी. जिला स्तर पर 14 फरवरी को कार्यक्रम की समीक्षा कर मॉप अप के दिन बेहतर आच्छादन को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना बनायी जायेगी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार, एसीएमओ डॉ घनश्याम झा, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.