घर में घुस कर धारदार हथियार से किया वार
पूसा : वैनी ओपी के रेपुड़ा गांव में सोमवार की रात 65 नंबर गुमटी के गेटमैन ने दिलीप राय के घर में घुसकर गड़ासा से हमला कर दिया. इससे हीरा कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए ओपी अध्यक्ष मो […]
पूसा : वैनी ओपी के रेपुड़ा गांव में सोमवार की रात 65 नंबर गुमटी के गेटमैन ने दिलीप राय के घर में घुसकर गड़ासा से हमला कर दिया. इससे हीरा कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए ओपी अध्यक्ष मो इकबाल अहमद खां ने बताया कि इस घटना में वैनी गांव के कृष्णकांत राय को आरोपित किया गया है. आरोपित खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के समीप 65 नंबर गुमटी पर गेटमैन की नौकरी करता है.
सोमवार की रात ड्यूटी समाप्त कर घर वापस जा रहा था. इसी समय दिलीप राय के घर में घुसकर हंगामा करना शुरू कर दिया. दिलीप राय की बच्ची के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों के भय से बरामदे पर रखा गड़ासा उठाकर हमला करते हुए भागने में सफल हो गया. पूसा थाना क्षेत्र में विभिन्न कोर्ट परिवाद के आलोक में पंद्रह व्यक्तियों को नामजद किया गया है. पूसा बाजार के मो इरफान के बयान पर मारपीट कर रुपए छीन लेने को लेकर गांव के ही मो मुन्ना, मो राज एवं फूलबाबू को आरोपित किया गया है. विशनपुर बथुआ की मंजू देवी ने प्राथमिकी करायी है. इसमें रणजीत शर्मा, किशुन शर्मा, अनिल शर्मा, अरुण शर्मा सहित पार्वती देवी एवं लक्ष्मी देवी को नामजद किया गया है. विशनपुर बथुआ की ही राज कुमारी देवी ने भी प्राथमिकी करायी है.