दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

बजट में समस्तीपुर-सीतामढ़ी, समस्तीपुर-जयनगर व समस्तीपुर -खगड़िया रेलखंडों के लिए आया प्रस्ताव समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-सीतामढ़ी वाया दरभंगा व समस्तीपुर-जयनगर तथा समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंडों पर अब इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी. लोकसभा में पेश हुए बजट में इन रेलखंडों पर विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव लाया गया है. इस पर पांच सौ करोड़ रुपये अधिक खर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 5:37 AM

बजट में समस्तीपुर-सीतामढ़ी, समस्तीपुर-जयनगर व समस्तीपुर -खगड़िया रेलखंडों के लिए आया प्रस्ताव

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-सीतामढ़ी वाया दरभंगा व समस्तीपुर-जयनगर तथा समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंडों पर अब इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी. लोकसभा में पेश हुए बजट में इन रेलखंडों पर विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव लाया गया है. इस पर पांच सौ करोड़ रुपये अधिक खर्च होने का अनुमान है. इस खंड पर विद्युतीकरण के बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ जायेगी. इससे रेल यात्री कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच पायेंगे. सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि बजट में प्रस्ताव के बाद मंडल के अधिकारी ने इसके लिए कार्ययोजना बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने समस्तीपुर-सीतामढ़ी वाया दरभंगा कुल 231 किलोमीटर व समस्तीपुर-जयनगर 69
दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक
में विद्युतीकरण किया जायेगा. समस्तीपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर 305 करोड़ तथा समस्तीपुर-जयनगर रेलखंड पर 81. 35 करोड़ रुपये खर्च होगा. इसके अलावा समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर 85 किलोमीटर में विद्युतीकरण होगा. इस पर 116. 75 करोड़ रुपये खर्च होगा. तीनों खंडों के विद्युतीकरण के बाद मंडल के अन्य रेलखंडों पर भी बिजली ट्रेनें दौड़ेंगी.
बढ़ जायेगी ट्रेनों की स्पीड, कम समय में होगी यात्रा
सीनियर डीसीएम ने बताया कि उपरोक्त रेलखंड के विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की स्पीड बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि डीजल इंजन के रूकने व स्पीड पकड़ने में कम-से-कम 15 मिनट का समय लगता है. इलेक्ट्रिक इंजन में यह देरी नहीं होती, जिससे ट्रेन बहुत जल्द स्पीड पकड़ लेती है. फलस्वरूप लोगों को भी दूरी तय करने में कम समय लगेगा.
दरभंगा स्टेशन पर बनेगा 4/5 नंबर प्लेटफाॅर्म
सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंडल के दरभंगा स्टेशन पर नया 4/5 नंबर प्लेटफाॅर्म बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. इसे बजट में शामिल कर लिया गया है. इससे दरभंगा स्टेशन के लोड को कम किया जा सकता है. यहां तीन प्लेटफाॅर्म होने से ट्रेनों के परिचालन में परेशानी होती है.
मंडल के 22 स्टेशनों पर लगेगा पीओएस
समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर समेत 22 स्टेशनों के रिजर्वेशन केंद्र में पीओएस लगाया जायेगा. सीनियर डीसीएम ने कहा कि मंडल के हसनपुर स्टेशन पर बुधवार से पीओएस ने काम करना शुरू भी कर दिया है. मंडल के सभी ए वन तथा ए क्लास स्टेशनों पर पहले चरण में पीओएस लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version