प्रेमी जोड़ों ने रिश्तों में लिया मिठास का स्वाद
समस्तीपुर : यूं तो चॉकलेट एक स्वीट डीस के रुप में महशुर है मगर जब इजहार ए मोहब्बत की बात आती है तो चॉकलेट की महत्ता और भी बढ जाती है. इसलिये वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट के नाम कर दिया गया. प्यार का इजहार करना है तो फूलों के साथ चॉकलेट,रुठी गर्ल फ्रेंड […]
समस्तीपुर : यूं तो चॉकलेट एक स्वीट डीस के रुप में महशुर है मगर जब इजहार ए मोहब्बत की बात आती है तो चॉकलेट की महत्ता और भी बढ जाती है. इसलिये वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट के नाम कर दिया गया. प्यार का इजहार करना है तो फूलों के साथ चॉकलेट,रुठी गर्ल फ्रेंड को मनाना है तो चॉकलेट, अपनो के बीच खुशियां बांटनी हो तो चॉकलेट,खाना के बाद कुछ मीठा है तो चॉकलेट. इसलिये जो वेलेंटाइन वीक मनाते है वह इस दिन को खास बनाने के लिये एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं. अपने प्रेमियों को एक से बढकर एक चॉकलेट देने के लिये युवा दिन भर दुकानों की चक्कर लगाते रहे. कहीं कैडबरी तो कहीं सिल्क जैसे उम्दा किस्म के चॉकलेट लेकर एक दूसरे से प्रेम का इजहार कर रहे थे.
चॉकलेट का इतिहास
चॉकलेट शब्द मूलत: स्पैनिश है.ज्यादातर तथ्य बताते है कि यह शब्द माया और एजटेक सभ्यताओं की पैदाइश है.जो मध्य अमेरिका से संबंध रखता है. एजटेक की भाषा नेहुटल में चॉकलेट शब्द का अर्थ होता है मीठा. इसे बनाने मे जो कोको का उपयोग होता है उसके पेड़ की खोज 2000 वर्ष पूर्व अमेरिका के वर्षा वनों में हुयी थी. सबसे पहले चॉकलेट बनाने वाले लोग मैक्सिको व मध्य अमेरिका के थे. पहले चॉकलेट खाने की चीज नहीं पीने की चीज हुआ करती थी.
कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन
समस्तीपुर. जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार ने लड़की से छेड़खानी के मामले के आरोपित छात्रों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.