छात्र हित में समय पर पूरी करें योजना

निर्देश. 15 दिनों में आवेदन होंगे निष्पादित समस्तीपुर : सरकार के सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं के बल के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है. योजना के सफल क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. यह बातें उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान ने बैंकर्स की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 7:17 AM

निर्देश. 15 दिनों में आवेदन होंगे निष्पादित

समस्तीपुर : सरकार के सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं के बल के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है. योजना के सफल क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. यह बातें उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान ने बैंकर्स की कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहीं. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को योजना के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी. इसमें उत्पन्न होने वाली शंकाओं का समाधान भी
किया गया.
डीडीसी ने कहा कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो जाते हैं उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गयी है. इच्छुक विद्यार्थी शिक्षा ऋण का उपयोग कर बेहतर मुकाम हासिल कर सकें. उन्होंने सभी बैंकर्स से योजना का चरणबद्ध रूप से सूक्ष्म तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ विद्यार्थियों के हित में जवाबदेही से ससमय उपलब्धि हासिल करने को कहा. कार्यशाला में योजना के विविध आयामों की जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक भगीरथ साह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी लेखा राजेन्द्र मिश्र व निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के प्रबंधक नवीन कुमार ने दी. इस क्रम में बताया गया कि बैंक के संबंधित सभी शाखाओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के पोर्टल का यूजर नेम एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा. संबंधित शाखा द्वारा अधिकतम 15 दिनों के अंदर प्राप्त आवेदनों को निष्पादित किया जायेगा. इतना ही नहीं ऋण स्वीकृत या अस्वीकृत होने की जानकारी छात्रों को एसएमएस के जरिये देनी होगी. अन्य पहलुओं पर चर्चा करते हुए योजना के क्रियान्वयन में भूमिका निभाने को कहा गया.

Next Article

Exit mobile version