profilePicture

छापेमारी की सूचना नहीं देने पर दो टाइगर मोबाइल निलंबित

समस्तीपुर : शराब बरामदगी के लिए की गयी छापेमारी की सूचना थानाध्यक्ष को नही देने के आरोप में एसपी नवल किशोर सिंह ने नगर थाने के टाइगर मोबाइन मो. मिजान खां व विन्देश्वरी यादव को निलंबित कर दिया है. एसपी ने उक्त कार्रवाई इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर की है. पुलिस सूत्रों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 7:18 AM

समस्तीपुर : शराब बरामदगी के लिए की गयी छापेमारी की सूचना थानाध्यक्ष को नही देने के आरोप में एसपी नवल किशोर सिंह ने नगर थाने के टाइगर मोबाइन मो. मिजान खां व विन्देश्वरी यादव को निलंबित कर दिया है. एसपी ने उक्त कार्रवाई इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहादुरपुर की शोभा देवी नामक एक महिला ने मंगलवार रात टाइगर मोबाइल मो. मिजान के मोबाइल पर अपने ससुर रघुनंदन पोद्दार द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना दी थी.

सूचना पर टाइगर मोबाइल मिजान के अलावा विन्देश्वरी यादव मौके पर पहुंचे थे. हालांकि, रघुनंदन के घर में शराब नहीं मिला. जब दोनों लौट रहे थे तो उक्त महिला ने पुन: फोन कर कहा कि आइये शराब बरामद करवाती हूं. सूत्रो ने बताया कि दोनों टाइगर पुन: मौके पर पहुंचे तो नाला के पास एक शराब की बोतल मिली. लेकिन इसी दौरान आसपास के लोग जुट गए और कहने लगे कि महिला साजिश के तहत अपने बूढ़े सासझ्रससूर को जेल भेजवाना चाहती है. शराब महिला ने कहीं से लाकर रखा है. भीड़ ने उक्त शराब की बातल को फोड़ कर नाले में बहा दिया. इसके बावजूद दोनों टाइगर मोबाइल दोनों पक्ष को समझाबूझा कर वापस लौट गए. लेकिन मामले की सूचना थानाध्यक्ष को नहीं दी.

इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर एसपी नवल किशोर सिंह ने की कार्रवाई
दो दिन पूर्व एक महिला की सूचना पर पहुंचे थे दोनों टाइगर
छापेमारी के दौरान बरामद नहीं
हुई थी शराब
महिला ने एसपी से की थी कारोबारी से मिलने की शिकायत
इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर एसपी नवल किशोर सिंह ने की कार्रवाई
दो दिन पूर्व एक महिला की सूचना पर पहुंचे थे दोनों टाइगर
छापेमारी के दौरान बरामद नहीं
हुई थी शराब
महिला ने एसपी से की थी कारोबारी से मिलने की शिकायत
शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची महिला
मामले को सलटता देख सुबह शोभा देवी एसपी नवल किशोर के पास पहुंच गई. और दोनों टाइगर मोबाइल पर रघुनंदन पोद्दार से मेल कर लेने का आरोप लगाया. एसपी ने इंस्पेक्टर एचएन सिंह से इस बारे में बात की लेकिन इंस्पेक्टर ने घटना की जानकारी से इंकार किया. बाद में पूछताछ के बाद दोनों टाइगर ने मामले की जानकारी इंस्पेक्टर को दी. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों टाइगर मोबाइल पर इंस्पेक्टर ने एसपी को रिपोर्ट भेजी. जिसपर एसपी ने उक्त कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version