बिहार : समस्तीपुर में निगरानी ने प्रभारी सीआइ को 20 हजार घूस लेते दबोचा
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में जिले के मोहिउद्दीननगर अंचल कार्यालय के प्रभारी सीआइ मोहन साह को निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह उनके आवास से 20 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद प्रभारी सीआइ को पूछताछ के बाद टीम अपने साथ पटना ले गयी. बताया गया […]
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में जिले के मोहिउद्दीननगर अंचल कार्यालय के प्रभारी सीआइ मोहन साह को निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह उनके आवास से 20 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद प्रभारी सीआइ को पूछताछ के बाद टीम अपने साथ पटना ले गयी. बताया गया है कि मोहन साह कुछ वर्ष पूर्व सेवानिवृत होने के बाद फिलहाल अनुबंध पर काम कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक प्रखंड के संजय त्रिवेदी नामक युवक ने निगरानी विभाग को दाखिल खारिज के एवज में प्रभारी सीआइ द्वारा घूस मांगे जाने की जानकारी दी थी. इसके बाद निगरानी की टीम ने उन पर दबिश दी और शुक्रवार की सुबह प्रखंड परिसर स्थित आवास में उन्हें संजय त्रिवेदी से 20 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व निगरानी विभाग के डीएसपी विनय कुमार सिंह कर रहे थे. बता दें कि गिरफतार प्रभारी सीआइ मोहन साह जिले के कल्याणपुर प्रखंड के रहने वाले है.