समस्तीपुर में 13 कट्ठे में उगायी गयी 3 करोड़ की अफीम, अब पहरेदारी कर रही है पुलिस
अभय कुमार सिंह समस्तीपुर: शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव के मधुपुरिया टोले में शुक्रवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करीब तेरह कट्ठा में हो रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. पुलिस काकहना है कि अफीम की फसल लगभग तैयार है और बाजार में इसकी कीमत […]
अभय कुमार सिंह
समस्तीपुर: शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन गांव के मधुपुरिया टोले में शुक्रवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करीब तेरह कट्ठा में हो रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. पुलिस काकहना है कि अफीम की फसल लगभग तैयार है और बाजार में इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये होगी. वही भूमि मालिक छापेमारी की भनक पाकर भागने में सफल हो गया. पुलिस उसकी सरगरमी से तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के भोनू राय और मेदनी राय अपनी खेत में अफीम की खेती करते है. इसके बाद पुलिस ने गांव में छापेमारी की. जिसमें भोनू राय के दो प्लाट और मेदनी राय के चार कटठे में अफीम की फसल को लगा पाया. पुलिस ने खेत की निगरानी के लिये वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया है.
साथ ही भूमि मालिकों की गिरफतारी के लिये छापेमारी की जा रही है. पुलिस का बताना है कि अफीम के खेतों के चारों ओर खेतों में मकई, सरसों, गेंहू आदि की फसल लगी हुई है इस दूर से किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि फसल लगभग तैयार हो चुकी है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब तीन करोड़ के आसपास होगी. पुलिस के मुताबिक भूमि मालिकों की गिरफ्तारी के बाद इसके गोरखधंधे से पर्दा उठने की उम्मीद है कि आखिर ये लोग फसल की बिक्री किसे और कहां करते थे.