मोहनपुर दुर्गा मंदिर में चोरी का प्रयास

मोहनपुर : शनिवार की देर रात मोहनपुर के परहेजी चौक स्थित दुर्गामंदिर में एक चोर ने मूर्तियों से सोने के गहने चुराने का भरसक कोशिश की, परंतु वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका़ सूत्रों ने जानकारी दी कि मंदिर के अंदर दरवाजे के ताले तोड़कर दाखिल हुआ था़ उसने दुर्गा, लक्ष्मी व सरस्वती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 12:20 AM

मोहनपुर : शनिवार की देर रात मोहनपुर के परहेजी चौक स्थित दुर्गामंदिर में एक चोर ने मूर्तियों से सोने के गहने चुराने का भरसक कोशिश की, परंतु वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका़ सूत्रों ने जानकारी दी कि मंदिर के अंदर दरवाजे के ताले तोड़कर दाखिल हुआ था़ उसने दुर्गा, लक्ष्मी व सरस्वती की पत्थर की प्रतिमा से सोने की कान बाली, नथिया, हार आदि आभूषणों को उतारा साथ ही

दान पेटी को तोड़ कर भी पैसे निकाले और चंपत होने की पूरी रात चेष्टा करता रहा़ मंदिर के अंदर घूमते घूमते रात से सुबह को गयी़ जब लोगों की नजर मंदिर में घुसे अपरचित पर पड़ी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया़ स्थानीय लोग इसे देवी चमत्कार के रूप में देखकर हतप्रभ है़ रविवार की सुबह से ही मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी़ पूछे जाने पर ओपी अध्यक्ष जागेश्वर राय ने कहा कि मंदिर के अध्यक्ष के बयान पर पुलिस घटना के बाबत कार्रवाई में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version