162 बोतल शराब जब्त

समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर मंदिर के पास नगर पुलिस ने एक रिक्शा से 162 बोतल विदेशी शराब जब्त हुई है.शराब सात अलग-अलग कार्टन व बैग में थी. पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गया. कारोबारी ट्रेन से शराब की खेप उतारने के बाद ऑटो पर सवार होने के लिए बस स्टैंड जा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 12:22 AM

समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर मंदिर के पास नगर पुलिस ने एक रिक्शा से 162 बोतल विदेशी शराब जब्त हुई है.शराब सात अलग-अलग कार्टन व बैग में थी. पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गया. कारोबारी ट्रेन से शराब की खेप उतारने के बाद ऑटो पर सवार होने के लिए बस स्टैंड जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात शराब कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज की है. बरामद शराब पर सेल फाॅर चंडीगढ़ लिखा है. माना जा रहा है कि कारोबारी उक्त शराब चंडीगढ़ से होली के दौरान गांव में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए बिहार लाया था. चर्चा है कि कारोबारी चंडीगढ़-ढिब्रुगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से शराब लेकर आये थे.

बता दें कि शनिवार से इसी ट्रेन से जीआरपी ने 102 किलो गांजा बरामद किया था. घटना के संबंध में बताया गया है कि स्थानीय स्टेशन के कारखाना छोर से दो व्यक्ति एक रिक्शा पर बैग व सात अलग-अलग कार्टन लोड कर रिक्शा चालक को बस स्टैंड चलने को कहा. रिक्शा चालक उक्त कार्टन व बैग को लेकर बस स्टैंड आ रहे थे कि थानेश्वर मंदिर के पास रिक्शा पर से एक बैग फिसल कर नीचे गिर पड़ा. बैग के नीचे गिरने से उसमें रखी शराब की बोतल फुट गयी.

इससे आसपास शराब की महक फैलने लगी. इसी दौरान पीछे आ रहे टाइगर मोबाइल रंजीत कुमार की इस पर नजर पड़ी. पुलिस को देख कारोबारी भाग खड़ा हुआ. लोगों ने दो लोगों को बस स्टैंड की ओर भागते हुए देखा. लोगों ने बताया कि उस समय टाइगर मोबाइल अकेले था. इस कारण वह कारोबारी को नहीं दबोच सका. सूचना पर गश्ती दल जमादार राजेश कुमार आदि भी मौके पर पहुंच गये. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी की पहचान की जा रही है.

ट्रेन से उतर कर बस पकड़ने जा रहा था कारोबारी

Next Article

Exit mobile version