22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों में तीन दारोगा समेत 28 जमादार प्रतिनियुक्त

समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बुधवार को तीन दारोगा समेत 28 जमादारों को जिले के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त किया है. थानों में प्रतिनियुक्त होने वालों में ज्यादातर हाल ही में मुंशी से प्रोन्नति पाने वाले जमादार शामिल हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दारोगा अशोक कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से […]

समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बुधवार को तीन दारोगा समेत 28 जमादारों को जिले के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त किया है. थानों में प्रतिनियुक्त होने वालों में ज्यादातर हाल ही में मुंशी से प्रोन्नति पाने वाले जमादार शामिल हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दारोगा अशोक कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से दलसिंहसराय ,दारोगा सुरेश मिश्र को मथुरापुर व वीरेंद्र पासवान को विभूतिपुर से नगर थाने में पदस्थापित किया है. इसके अलावा जमादार सुरेश प्रसाद को मानवाधिकार कोषांग, जय प्रकाश साह को हथौड़ी से वारिसनगर, कृष्ण कुमार राय को मथुरापुर से विभूतिपुर, मनीष कुमार को पुलिस केंद्र से बिथान,

शिवज्योति कुमार को अंगारघाट से नगर थाना, सत्येंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस केंद्र से यातायात, सोहन सिंह को वारिसनगर, जगतपाल पासवान को पीसी शाखा, प्रभुनारायण यादव को खानपुर से पूसा,अरुण कुमार को हिंदी शाखा, चितरंजन ओझा को विधि शाखा, सुरेंद्र शर्मा को मुफस्सिल अंचल, चंदेश्वर सिंह को जनशिकायत कोषांग, परशुराम झा मुसरीघरारी से दलसिंहसराय थाना, मो मंजर को खानपुर, सुनील कुमार को विद्यापतिनगर, सत्येंद्र कुमार को नगर थाने से रोसड़ा थाना, शैलेंद्र कुमार सिंह को कल्याणपुर से अरुण कुमार को एसडीपीओ कार्यालय रोसड़ा, इन्द्रदेव सिंह को लोक अभियोजन शाखा, सुनील कुमार को दिवा कार्यालय, विनय कुमार को यातायात, कुंती कुमारी को हिंदी शाखा, वशिष्ठ कुमार को मुसरीघरारी व जयराम मांझी को विभूतिपुर से हथौड़ी थाना में प्रतिनियुक्त किया गया है.

अशोक कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से दलसिंहसराय ,दारोगा सुरेश मिश्र को मथुरापुर व वीरेंद्र पासवान को विभूतिपुर से नगर थाने में किया गया पदस्थापित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें