बेडरॉल के लिए यात्री से भिड़े रेलकर्मी
समस्तीपुर : आनंद विहार से जयनगर जा रही है 12570 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस में बेडरॉल के लिए रेलकर्मी व यात्री के बीच भिड़ंत हो गयी. इससे नाराज यात्री ने रेलमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की. रेलवे मंत्रालय से यात्री के ट्वीट की सूचना मंडल मुख्यालय पहुंचे ही स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कंट्रोल […]
समस्तीपुर : आनंद विहार से जयनगर जा रही है 12570 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस में बेडरॉल के लिए रेलकर्मी व यात्री के बीच भिड़ंत हो गयी. इससे नाराज यात्री ने रेलमंत्री को ट्वीट कर शिकायत की. रेलवे मंत्रालय से यात्री के ट्वीट की सूचना मंडल मुख्यालय पहुंचे ही स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कंट्रोल से सूचना मिलते ही सुबह आरपीएफ की टीम ने उक्त यात्री से मिलकर मामले की जानकारी ली. आरपीएफ ने ट्रेन के पिंकू कुमार नामक बेडरॉल कर्मी को हिरासत में लेकर जीआरपी के हवाले कर दिया. हालांकि, समाचार प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. जीआरपी ट्रेन के बेडरॉल कर्मी से पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में बताया गया है कि हरिओम शंकर नामक यात्री आनंद विहार में उक्त ट्रेन में सवार हुआ.
लेकिन उसे देर रात तक ट्रेन के कर्मी बेडरॉल देने नहीं आये. ट्रेन में टीटीइ से शिकायत के बाद पिंकू नामक कर्मी बेडरॉल देने आया, तो वह काफी गंदा था. रेल यात्री हरिओम शंकर का आरोप था कि वह कर्मी से दूसरा बेडरॉल देने के लिए कहा. इस पर उक्त कर्मी उनसे उलझ गया. हरिओम ने कर्मी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. चर्चा है कि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इससे नाराज हरिओम ने रेलमंत्री को ट्यूट कर घटना की जानकारी दी. सुबह समस्तीपुर ट्रेन पहुंचे पर आरपीएफ के जमादार डीके सिंह आदि उक्त बोगी में पहुंच कर यात्री कर शिकायत दर्ज की. बाद में दोनों को आरपीएफ की टीम जीआरपी थाना लेकर आ गयी.