मंडल की दो और ट्रेनों में बायो शौचालय की सुविधा

राजरानी, मुजफ्फरपुर यशवंतपुर एक्स के यात्रियों को मिलेगी सुविधा धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों में भी लगेंगे बायो शौचालय समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में बहुत जल्द प्लेटफाॅर्म से लेकर आउटर सिगनल तक रेलवे ट्रैक स्वच्छ दिखेगा. बजट में मंडल की दो ट्रेनों में बायो शौचालय की सुविधा की घोषणा की गयी है. रेलवे मंत्रालय से सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 6:11 AM

राजरानी, मुजफ्फरपुर यशवंतपुर एक्स के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों में भी लगेंगे बायो शौचालय
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में बहुत जल्द प्लेटफाॅर्म से लेकर आउटर सिगनल तक रेलवे ट्रैक स्वच्छ दिखेगा. बजट में मंडल की दो ट्रेनों में बायो शौचालय की सुविधा की घोषणा की गयी है. रेलवे मंत्रालय से सूचना आने के बाद मंडल के अधिकारियों ने इस बाबत तैयारी शुरू कर दी है. आनेवाले दिनों में मंडल की सभी ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. इससे प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठने वाले यात्रियों को दुर्गंध से मुक्ति मिल जायेगी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि अभी मंडल के सहरसा से खुलने वाली 12567/68 राजरानी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 15227/28 मुजफ्फरपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस में यह सुविधा दी गयी है. हालांकि, उक्त दोनों ट्रेनों के अलावा पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद से टाटा के बीच चलने वाली 13301/02 स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस में बायो शौचालय की सुविधा दी गयी है.
बायो शौचालय युक्त ट्रेन से आउटर सिगनल तक स्वच्छ रहेगा रेलवे ट्रैक : बायो शौचालय युक्त ट्रेन में टंकी का निर्माण कराया गया है. फलस्वरूप गंदगी सीधा रेलवे ट्रैक पर नहीं गिरेगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि इसमें एक सिस्टम बनाया गया है. इसके तहत जब ट्रेन की स्पीड 30-110 के बीच की हाेगी तभी टंकी का द्वार खुलेगा. बता दें कि किसी भी ट्रेन की स्पीड आउटर सिगनल के बाद ही 30 से बढ़ायी जाती है. ऐसी स्थिति में प्लेटफाॅर्म से आउटर सिंगनल तक रेलवे ट्रैक स्वच्छ रह पायेगा.
प्लेटफाॅर्म पर रात गुजारने वाले यात्रियों को दुर्गंध से मिलेगी मुक्ति : बायो शौचालय से प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन के इंतजार में रात गुजारने वाले यात्रियों को दुर्गंध से मुक्ति मिलेगी. अभी ट्रेनों में खुला शौचालय के कारण प्लेटफाॅर्म पर रहना मुश्किल हो जाता है. प्लेटफाॅर्म से लेकर रेलवे ट्रैक गंदगी से पटा रहता है.

Next Article

Exit mobile version