भागवत ज्ञान यज्ञ. जिप अध्यक्ष प्रेमलता ने किया उद्घाटन
मोहिउद्दीननगर : धर्म का सीधा मतलब है समाज का कल्याण़ यज्ञ समर्पण की भावना से जोड़ता है, इसका यह अर्थ है कि समाज के लिए समर्पित होना ही सभी प्रकार के जीवों के लिए कल्याणकारी़ अत: समाज में समर्पण के वास्ते धर्म से जुड़ना बहुत ही आवश्यक है़ धर्म को यज्ञ सनातनी परपंराओं से जोड़ता है़ उक्त बातें स्थानीय बाजार में रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित अभिषेकात्मक रूद्रमहायज्ञ व भागवत ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन के मौके पर बुधवार की देर शाम जिला परिषद अध्यक्षा प्रेमलता ने कही़
अध्यक्षता महंत रधुवीर दास व संचालन रामसिगार सिंह ने किया़ वहीं भाजपा नेता राजकपूर सिंह ने कहा कि धर्म किसी को ना तो क्षति पहुंचाने का रास्ता है ना ही पक्षपात करने का तरीका़ धर्म से सीधा संबध चरित्र को धारण करने से है. जिप अध्यक्षा, आगत अतिथियों व कथा वाचिका साध्वी मानस माधवी के द्वारा दीप जलाकर ज्ञान मंच का उद्घाटन किया गया़ दूसरी ओर गुरूवार को यज्ञाचार्य सुशील शास्त्री व चन्द्रशेखर शास्त्री आदि पंडितों ने वेदोक्त विधि से अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ का अनुष्ठान किया़
दोपहर के बाद अमृतमयी भागवत कथा का श्रवण करने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु कथा स्थल की ओर पहुंच़े जहां प्रवचन करते हुए कथा वाचिका ने कहा कि मनुष्य त्रिविध तापों से तब मुक्त हो सकता है जब संतो व भगवान की कृपा प्राप्त होती है़ आनंद ही साक्षात भगवान है. कथा वाचिका ने कथा श्रवण के पश्चात कथा के सार को जीवन में उताने का संदेश दिया़ रात्रि में श्रद्धालुओं ने श्रीधाम वंदावन से आयी रासलीला का दृश्यालोकन कर अलौकिक सुख की प्राप्ति कर रहे थ़े मौके पर मार्केण्डेय सिंह, भाई रंधीर, पर्यावरणसेवी सुजीत भगत, अनंत सिंह, शिक्षाविद् जनक किशोर कापर, ममता देवी, लालो चौधरी, डा़ पप्पू सिंह, सुभाष सिंह, कुमोद साह, महात्मा देवजागरण, डब्लू चौधरी, श्रीराम चौधरी, राम खटोर, मुखिया राकेश चौधरी आदि मौजूद थ़े