जितवारपुर से मुसरीघरारी तक लगेगा सीसीटीवी

शहर सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने लिया फैसला समस्तीपुर : शहर सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को सदर एसडीओ केडी प्रज्जवल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के डॉक्टर व जांच घर के संचालकों ने भाग लिया. बैठक में शहर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा के विस्तारीकरण की योजना बनाई गई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 4:10 AM

शहर सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने लिया फैसला

समस्तीपुर : शहर सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को सदर एसडीओ केडी प्रज्जवल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहर के डॉक्टर व जांच घर के संचालकों ने भाग लिया. बैठक में शहर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा के विस्तारीकरण की योजना बनाई गई. जिसके तहत अब जितवारपुर प्रखंड कार्यालय से लेकर मुसरीघरारी चौक तक सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया गया.
बैठक में एसडीओ ने डॉक्टर व जांच घर के संचालकों को बताया कि अभी शहर के कुछ इलाकों में सीसीटीबी कैमरा लगाया गया है. नर्सिंगहोम व क्लीनिकों की सुरक्षा बहुत जरूरी है. आये दिन नर्सिग होम व क्लीनिकों पर हंगामा आदि की खबर मिलती रहती है. सुरक्षा ख्याल से नर्सिग होम व क्लीनिक के क्षेत्रों में भी कैमरा लगाने की योजना है लेकिन इसके धन बाधा बन रही है. जिसपर बैठक में उपस्थित डॉक्टर व जांच घरों के संचालकों ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.गौरतलब है
कि शहर के नर्सिगहोम व क्लीनिकों की संख्या 75 है. बैठक के दौरान सदर डीएसपी मो. तनवीर, इंस्पेक्टर एचएन सिंह व शहर के जानेमाने चिकित्सक डॉ महेश ठाकुर, डॉ सुशांत कुमार के अलावा जांचघर संचालक ललितेश्वर प्रसाद यादव उर्फ ललन यादव,व्यवसायी महेन्द्र प्रधान,पूर्व विधायक व दवा कारोबारी अशोक वर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version