स्टेशन पर 39 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन पकड़ाये

सफलता. चेकिंग के दौरान जीआरपी ने किया गिरफ्तार समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरुवार सुबह जीआरपी ने छापेमारी कर 39 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. कारोबारी होली के दौरान ऊंचे दाम पर शराब बेचने के उद्देश्य से असम के गुवाहाटी से शराब की खेप लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 4:10 AM

सफलता. चेकिंग के दौरान जीआरपी ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरुवार सुबह जीआरपी ने छापेमारी कर 39 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. कारोबारी होली के दौरान ऊंचे दाम पर शराब बेचने के उद्देश्य से असम के गुवाहाटी से शराब की खेप लेकर आ रहे थे.
कारोबारी के अनुसार वह शराब सीतामढ़ी के पुपरी में खपाने की योजना बनाया था. गिरफ्तार कारोबारियों में संजय चौधरी, आसनारायण दास, अशोक कुमार (तीनों पुपरी, सीतामढ़ी) का रहने वाला है. घटना के संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि सुबह उक्त तीनों युवक गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही अमरनाथ एक्सप्रेस से उतर कर सीतामढ़ी जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर लगी सवारी गाड़ी पकड़ने जा रहा था. इसी दौरान प्लेटफार्म पर पुलिस को देख तीनों भागने लगा.
शक के आधार पर स्टेशन पर तैनात दारोगा राजनारायण सिंह , हवलदार धनंजय कुमार, फनिलाल आदि जवानों ने भाग रहे तीनों युवकों को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो तीनों के बैग में इंपेरियम ब्लू 22 बोतल व आफिसर च्वाइस नामक विदेशी शराब 17 बोतल बरामद किया गया. इस मामले में दारोगा राजनारायण सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है. बरामद शराब पर सेल फार असम लिखा हुआ है. स्थानीय स्टेशन पर असम की शराब पहली बार बरामद हुआ है.
शिवाजीनगर : शिवाजीनगर पुलिस को परसा गांव से एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. बुधवार की शाम की गयी छापेमारी के दौरान रोसड़ा एसडीपीओ अजीत कुमार के निर्देश पर शिवाजीनगर पुलिस टीम की छापेमारी में परसा गांव से 503 अंगरेजी बोतल शराब के साथ मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार युवक से पूछताछ में में मुखिया पति रवीश कुमार सिंह की संलिप्तता की बात सामने आयी है. शिवाजीनगर सहायक थाना में रोसड़ा एसडीपीओ अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि एक माह पूर्व से ही होली पर्व को लेकर गांव में शराब की खरीदारी व बिक्री की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर कई दिनों से छापेमारी की जा रही थी. बुधवार की शाम ओपी प्रभारी उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी में गांव के दक्षिण एक बगीचे से पुआल
व मिट्टी के नीचे दबी भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित रॉयल स्टेज के 503 अंगरेजी शराब जब्त की गयी.इस दौरान उसी गांव के मुकेश कुमार सिंह द्वारा अन्य जगहों से शराब हटा लेने की बात कहते कारोबारियों को सूचना दी जा रही थी. उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने मुखिया पति रवीश कुमार सिंह सहित गांव के कई लोगों का नाम बताया है. एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में चोरी से शराब की खरीद बिक्री कर रहे लोगों को छोड़ा नहीं जायेगा. जब्त शराब में हरियाणा निर्मित 375 के 455 बोतल एवं 180 एमएल के 48 बोतल बरामद किये गये हैं. इस धंधे में कई लोगों का नाम सामने आया है.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार युवक को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में ओपी प्रभारी उदय कुमार सिंह, एएसआई अमरेंद्र कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, राम विलास मंडल सहित अन्य शामिल थे. ओपी परिसर में शराब व गिरफ्तारी युवक को देखने के लिए भीड़ उमड़ी हुई थी.
जितवारपुर से मुसरीघरारी तक लगेगा सीसीटीवी
समस्तीपुर जिला

Next Article

Exit mobile version