profilePicture

कोढ़ा गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

कामयाबी. कई कांडों का किया खुलासा, चोरी की बाइक व मास्टर चाबी जब्तप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 5:45 AM

कामयाबी. कई कांडों का किया खुलासा, चोरी की बाइक व मास्टर चाबी जब्त

डिक्की तोड़नेवाला औजार, कैंची, खुदरा सिक्का व तीन मोबाइल जब्त
गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिले के कोढ़ा के हैं रहनेवाले
जितवारपुर हसनपुर में भाड़े के मकान में रह कर दे रहे थे घटना को अंजाम
समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने रविवार रात जितवारपुर हसनपुर गांव में छापेमारी कर कोढ़ा गिरोह के चार सदस्यों को अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में मिली. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाने के जुरावगंज गांव के अजय यादव, रोहन यादव, राजेश यादव व अमन यादव के रूप में की गयी. गिरफ्तार अपराधी हसनपुर के विद्या पासवान के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे थे. बाइक चोरी, डिक्की तोड़ कर रुपये उड़ाने के अलावा बैंक आदि से रुपये निकाल कर जा रहे लोगों से लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक बाइक के अलावा चाकू, आधा दर्जन से अधिक पेचकस, मास्टर की, टेकुआ, एक हजार खुदरा रुपये व एक शीशी में कबाछ भी बरामद किया है.
सदर डीएसपी मो तनवीर ने मुफस्सिल थाना परिसर में बताया कि रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोढ़ा गिरोह के सदस्य हसनपुर में किराये के मकान में है. सभी किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति, जमादार दिनेश ओझा आदि पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की, तो सभी पकड़े गये.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने जिले के मोहिउद्दीननगर, मथुरापुर, ताजपुर व सरायरंजन थाना क्षेत्रों में झपटमार
की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
खुदरा पैसे से लोगों का भटकाते थे ध्यान : सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बैंक आदि के पास पैसा निकासी करने वालों पर नजर रखते थे.
टारगेट किये गये लोगों के बैंक से निकलते ही गिरोह के सदस्य कभी उसके सामने खुदरा पैसा गिरा कर उसे कहते भाई आपका पैसा गिर गया है, जब व्यक्ति खुदारा उठाने लगता, तो उसका बैग आदि झपट कर फरार हो जाते थे.
खुदरा पैसे से जाल में नहीं फंसनेवाले लोगों की गरदन आदि पर कबाछ लगा देते थे. इससे व्यक्ति को खुजली होने लगती थी. खुजली से परेशान लोगों का बैग लेकर भाग जाते थे.
मास्टर की से नयी बाइकों का भी तोड़ देते थे लॉक : सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बाइक चोरी के धंधे में भी संलिप्त थे. अपराधियों के पास मास्टर की बरामद हुई है. उक्त चाबी से अपराधी नयी बाइकों का लॉक तोड़ कर चोरी कर लेते थे. बाइक चोरी के कई मामलों में भी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
मोहिउद्दीननगर के दो मामलों में स्वीकारी संलिप्तता : डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने मोहिउद्दीननगर के मुर्गियाचक व यूनाइटेड बैंक से रुपये निकाल कर टेंपो से जा रहे व्यक्ति से रुपये छपटने के मामले में संलिप्तता स्वीकार की है. इसके अलावा मुसरीघरारी, मुफस्सिल थाने हसनपुर में डिक्की तोड़कर रुपये चोरी करने के मामले में संलिप्तता स्वीकार की है.

Next Article

Exit mobile version