आग से चार घर जले

विद्यापतिनगर : सिमरी पंचायत के इसापुर में सोमवार की संध्या अगलगी की घटना में चार घर जल कर राख हो गये. इसमें तीन युवक झुलस गये हैं. आग लगने का कारण गैस सिलिंडर से रिसाव होना बताया गया है़ लाल बहादुर पासवान के पुत्र मुकेश पासवान के घर में भोजन बनाने के लिये गैस चूल्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 5:45 AM

विद्यापतिनगर : सिमरी पंचायत के इसापुर में सोमवार की संध्या अगलगी की घटना में चार घर जल कर राख हो गये. इसमें तीन युवक झुलस गये हैं. आग लगने का कारण गैस सिलिंडर से रिसाव होना बताया गया है़ लाल बहादुर पासवान के पुत्र मुकेश पासवान के घर में भोजन बनाने के लिये गैस चूल्हा जलाया गया़ गैस चूल्हा के जलने के साथ ही घर में आग लग गयी.

जब तक आसपास से लोग दौड़े तब तक चार घर में जल गये थे. स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया़ आग बुझाने के दौरान राजन पासवान, विरजु पासवान, सिनोध पासवान के आग से झुलसने की जानकारी दी गयी है. इन सभी इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया जा रहा है़ इस घटना में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ितों में मुकेश पासवान,रामदयाल पासवान,लालबहादुर पासवान,चंचल पासवान शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version