डीआइयू पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार चेकिंग में कई वेंडर पकड़े गये
हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान में सलौना निवासी अवैध वेंडर रघु दास, रामकुमार,अशर्फी राम, सोनू कुमार को पकड़ा गया, जबकि गाड़ी संख्या 55533 से अवैध वेंडर सुबोध साह व सूरज कुमार को भी पकड़ा गया. चेकिंग दल द्वारा उक्त गाड़ी से ही धूम्रपान करते डिहुली के […]
हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान में सलौना निवासी अवैध वेंडर रघु दास, रामकुमार,अशर्फी राम, सोनू कुमार को पकड़ा गया, जबकि गाड़ी संख्या 55533 से अवैध वेंडर सुबोध साह व सूरज कुमार को भी पकड़ा गया. चेकिंग दल द्वारा उक्त गाड़ी से ही धूम्रपान करते डिहुली के सोनू कुमार को पकड़ा. चेकिंग दल का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान को और तेज किया जायेगा. चेकिंग दल में सोनेलाल टूडू, रजनीश कुमार,राम नरेश प्रसाद आदि थे.