आठ होली व समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

समस्तीपुर. समस्तीपुर रेलमंडल के विभिन्न स्टेशनों से अलग-अलग जगहों के लिए आठ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होगा. सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सिकंदराबाद रक्सौल, आनंदविहार दरभंगा, दिल्ली-दरभंगा व हावड़ा-रक्सौल के बीच ट्रेनें चलायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि 07092/91 ट्रेन सिकंदराबाद से सात मार्च को रक्सौल के लिए व दस मार्च को रक्सौल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 9:24 AM

समस्तीपुर. समस्तीपुर रेलमंडल के विभिन्न स्टेशनों से अलग-अलग जगहों के लिए आठ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होगा. सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सिकंदराबाद रक्सौल, आनंदविहार दरभंगा, दिल्ली-दरभंगा व हावड़ा-रक्सौल के बीच ट्रेनें चलायी जायेंगी.

उन्होंने बताया कि 07092/91 ट्रेन सिकंदराबाद से सात मार्च को रक्सौल के लिए व दस मार्च को रक्सौल से सिकंदराबाद के लिए चलेगी. 04415/16 आनंदविहार से 11 मार्च दरभंगा के लिए चलेगी. दरभंगा से आनंद विहार के लिए 12 मार्च को खुलेगी. उसी तरह 04405/6 दिल्ली से दरभंगा के लिए मार्च महीने में 2,6,9,13,16,20,23,27, व 30 को अप्रैल में 3,6,10,13,17,20,24 व 27 मई माह में 1,8,11,15,18,22,25,29 तथा जून माह में 1,5,8,12,15,19,22,26 व 29 को चलगी. इसी तरह दरभंगा से दिल्ली के लिए यह ट्रेन तीन मार्च से 30 जून तक विभिन्न तिथियों में 35 ट्रिप चलेगी. उन्होंने बताया कि 03043 /44 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस हवड़ा से रक्सौल के लिए अप्रैल में 7,14,21 व 28 को मई में 5,12,19 व 26 को तथा जून में दो व नौ तारीख को चलेगी.

Next Article

Exit mobile version