Advertisement
यात्री व अवैध कुली भिड़े
दलसिंहसराय : दलसिंहसराय स्टेशन पर इन दिनों ट्रेनों में बिना बुकिंग अवैध रूप से रेलकर्मियों की मिलीभगत से सब्जी लादने का सिलसिला अनवरत रूप से देखने को मिल रहा है़ स्टेशन के मात्र पंजीकृत वैध पांच कुलियों की जगह दर्जनों कुली अवैध रूप से ट्रेन में सब्जी व फलों की टोकरियां लादते मिल जाते हैं. […]
दलसिंहसराय : दलसिंहसराय स्टेशन पर इन दिनों ट्रेनों में बिना बुकिंग अवैध रूप से रेलकर्मियों की मिलीभगत से सब्जी लादने का सिलसिला अनवरत रूप से देखने को मिल रहा है़ स्टेशन के मात्र पंजीकृत वैध पांच कुलियों की जगह दर्जनों कुली अवैध रूप से ट्रेन में सब्जी व फलों की टोकरियां लादते मिल जाते हैं. इससे ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ इसकी बानगी गुरुवार को बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली 12553अप सुपर फास्ट वैशाली एक्सप्रेस में देखने को मिला़
ट्रेन रुकते ही उसके स्लीपर डिब्बे इसी 05221 के गेट पर खड़े यात्री के शरीर पर अवैध कुली ने सब्जी का गठ्ठर फेंक दिया़ चोट लगने से गुस्साये यात्री व उक्त अवैध कुली के बीच झड़प हो गयी़
वहीं एक वैध कुली तमाशा देखता रहा़ रेल पुलिस या कोई कर्मी वहां नहीं पहुंचा़ यात्री सामान नहीं लादने देने पर उतारू हो गया़ ट्रेन खुलने की स्थिति को देख उतरा यात्री पुन: ट्रेन में चढ़ कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया़ अन्य यात्रियों ने विभिन्न ट्रेनों में अक्सर स्लीपर डिब्बे में ऐसी स्थिति होने की बात कही. इसको लेकर पूछे जाने पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन के एएसएम अर्जुन कुमार सिंह ने इससे सरोकार रखते हुए कहा कि ऐसी बाते अक्सर सुनने को मिलती है़ इसके लिए रेल पुलिस को कई बार कहा गया है़ टीसी रवि कुमार ने पूछने पर कहा कि यहां पांच कुली अधिकृत है, लेकिन बाहरी लोग के सक्रिय रहने की बात सही है. कई बार इन्हें रोकने की कोशिश की गयी है़
वहीं आरपीएफ पोस्ट प्रभारी धनंजय कुमार ने कहा कि वे अभी नये आये हैं व ऐसी जानकारी मिली है, तो इसको लेकर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, स्थानीय लोगों व दैनिक यात्रियों ने सबके मिलीभगत से ऐसी बातें हमेशा होने की बात कहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement