बिहार में जदयू के विधायक विद्यासागर निषाद से फाेन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के मोरबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक विद्यासागर निषाद से फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें पूरे परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. उन्होंने इस संबंध में दरभंगा आइजी को सूचना दी है. हालांकि विधायक विद्यासागर निषाद ने […]
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के मोरबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक विद्यासागर निषाद से फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें पूरे परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. उन्होंने इस संबंध में दरभंगा आइजी को सूचना दी है. हालांकि विधायक विद्यासागर निषाद ने मीडिया के सामने फोन करने वाले शख्स के मोबाइल नंबर का खुलासा नहीं किया है.
विधायक ने इस संबंध में दरभंगा के आइजी व समस्तीपुर के एसपी को सूचना दी है. समस्तीपुर के एसपी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का आइजी ने निर्देश दिया है. एसपी इस संबंध में आवश्यक पहल कर रहे हैं.
पुलिस इस संबंध में गोपनीयता बरत रही है. उक्त मोबाइल नंबर को पुलिस ने सर्विलांस पर रखा है और उसके लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके. विद्यासागर निषाद जनता दल यूनाइटेड से विधायक हैं.
