जिले में सेविका के 34 व सहायिका के 23 पद रिक्त

समस्तीपुर : समेकित बाल विकास कोषांग ने सेविका सहायिका चयन के लिये रिक्त पद घोषित कर दिये हैं. इसमें हसनपुर में सेविका के लिये केंद्र संख्या 136, 140,141, 157, वारिसनगर में केंद्र संख्या 54, 184, 195 मिनी,4 ,145, 190 मिनी, 196 मिनी, 28 पर सेविका व सहायिका के लिये केंद्र संख्या 100,20 व 184 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:06 AM

समस्तीपुर : समेकित बाल विकास कोषांग ने सेविका सहायिका चयन के लिये रिक्त पद घोषित कर दिये हैं. इसमें हसनपुर में सेविका के लिये केंद्र संख्या 136, 140,141, 157, वारिसनगर में केंद्र संख्या 54, 184, 195 मिनी,4 ,145, 190 मिनी, 196 मिनी, 28 पर सेविका व सहायिका के लिये केंद्र संख्या 100,20 व 184 के लिये आवेदन होंगे. इसी तरह खानपुर में केंद्र संख्या 79, 118,138 पर सेविका, मो.नगर कल्याणपुर बस्ती पूरब में केंद्र संख्या 112 सेविका, विद्यापतिनगर के केंद्र संख्या 111 में सेविका व 109 में सहायिका, शाहपुर उण्डी के केंद्र संख्या 65 व दरबा के केंद्र संख्या 167 पर सेविका का चयन होगा.

इसी तरह मोरवा के वाजितपुर करनैल में केंद्र संख्या 120 व 126, इंन्द्रवारा के केंद्र संख्या 155 पर सहायिका,पूसा के हरपुर महमदा के केंद्र संख्या 113 व विशनपुर बथुआ के केंद्र संख्या 43 पर सेविका व चंदौली के कुशवाहा टोला के केंद्र संख्या 109 पर सहायिका की बहाली होगी. सरायरंजन के गंगापुर के केंद्र संख्या 6, जितवारपुर कुम्हरा के केंद्र संख्या 214, रुपौली बुजूर्ग के केंद्र संख्या 137 व 140 पर सेविका,
सहायिका व सरायरंजन पश्चिमी के केंद्र संख्या 156 व जितवारपुर कुम्हरा के केंद्र संख्या 31 पर सेविका का चयन होगा. कल्याणपुर के नामापुर के केंद्र 234, सोमनाहा के 81 पर सेविका, नामापुर के केंद्र 226, विरसिंहपुर के 141, गोविंदपुर खजुरी के केंद्र 260 व वासुदेवपुर के केंद्र 9 पर सहायिका की बहाली होगी. समस्तीपुर ग्रामीण के विक्रमपुर बांदे के केंद्र 65 पर सहायिका व धुरलख के केंद्र 108 पर सेविका की बहाली होगी. रोसड़ा के नरहन में केंद्र 171, वाजिदपुर बंबैया के केंद्र 32, महथी दक्षिण के 117 पर सेविका व कल्याणपुर उत्तर के 55 ,61, 141, 117 पर सहायिका की बहाली होगी.

Next Article

Exit mobile version