गुंडा रजिस्टर में दर्ज होंगे एक दर्जन नये अपराधियों के नाम

समस्तीपुर : नगर पुलिस ने गुंडा रजिस्टर को अदतन करने की कवायद तेज कर दी है. नये रजिस्टर में शहर के दर्जनभर से अधिक नये अपराधियों का नाम दर्ज करने के लिए एसपी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. इस बार शराब कारोबारी के अलावा शराबियों व नकली दवा कारोबारियों का नाम भी गुंडा रजिस्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:08 AM

समस्तीपुर : नगर पुलिस ने गुंडा रजिस्टर को अदतन करने की कवायद तेज कर दी है. नये रजिस्टर में शहर के दर्जनभर से अधिक नये अपराधियों का नाम दर्ज करने के लिए एसपी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

इस बार शराब कारोबारी के अलावा शराबियों व नकली दवा कारोबारियों का नाम भी गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगा. यहां तक की इस बार मुकदमेबाज को भी इस रजिस्टर में जगह दी जा रही है जिसके झूठे केस के कारण पुलिस प्रशासन को बेवजह परेशान होना पड़ता है. हालांकि इस रजिस्टर में नाम जोड़ने को लेकर अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह से अनुमोदन मिलने के बाद होगा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर पुलिस शराब कारोबारी मो. सज्जाद, वसंत कुमार, संजय कुमार, कारू मंडल, गया मंडल आदि के नाम का दर्ज करने के लिए एसपी के पास प्रस्ताव भेजा है. उपरोक्त लोगों पर शराब पीने व पिलाने का आरोप है तथा विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज है.

पुलिस सूत्रो ने बताया कि रंगदारों में मुन्ना सिंह,राकेश कुमार,जावेद, रोहित, दीपक आदि का नाम शामिल है. सूत्रों ने बताया कि गुंडा रजिस्टर में रंगदार के अलावा जुआरी, शराब कारोबारी व विक्रेता, मादक पदार्थो का सेवन करने वाला, नकली दवा के कारोबारी में शामिल कारोबारी, शराबी व इलाका में अशांति फैलाने वाले लोगों का नाम शामिल किया जाता है.

गुंडा रजिस्टर में जोड़े गये पांच नये रंगदारों के नाम : समय-समय पर गुंडा रजिस्टर को अपडेट किया जाता है. इस बार इस रजिस्टर में मुन्ना सिंह समेत पांच लोगों के नाम जोड़ने के लिए एसपी के पास प्रस्ताव भेजा जा रहा है. जुआरी में अमित कुमार समेत दो,अवैध कारोबारियों में ललन चौधरी समेत चार लोगों का नाम भेजा गया है.
शराब कारोबारी व शराबियों का नाम भी सूची में होगा शामिल
नये रंगदारों के नामों का भी बनाया गया प्रस्ताव
नकली दवा कारोबारियों का नाम भी रजिस्टर में होगा दर्ज
समय-समय पर गुंडा रजिस्टर को अद्यतन किया जाता है. इस बार शराब कारोबारी व शराबियों का नाम शामिल किया जा रहा है. यह विधि व्यवस्था संधारण के लिए जरूरी है.
एचएन सिंह, इंस्पेक्टर

Next Article

Exit mobile version