14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन पर दर्जनभर ऑटो जब्त, चालक गिरफ्तार

समस्तीपुर : आरपीएफ ने मंगलवार को स्थानीय स्टेशन के कारखाना गेट के पास अभियान चलाकर दर्जनभर ऑटो को जब्त कर लिया. इस दौरान आरपीएफ ने सात ऑटो चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि आरपीएफ के कड़े तेवर को देख कई ऑटो चालक वाहन छोड़ फरार हो गए. गिरफ्तार ऑटो चालको में मो. हारुण रसीद, […]

समस्तीपुर : आरपीएफ ने मंगलवार को स्थानीय स्टेशन के कारखाना गेट के पास अभियान चलाकर दर्जनभर ऑटो को जब्त कर लिया. इस दौरान आरपीएफ ने सात ऑटो चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि आरपीएफ के कड़े तेवर को देख कई ऑटो चालक वाहन छोड़ फरार हो गए. गिरफ्तार ऑटो चालको में मो. हारुण रसीद, राम पुकार सहनी, मो. अंसारूल, रौशन कुमार झा, मो. ताकीर, रवीन्द्र ठाकुर व राजेश कुमार शामिल हैं. आरपीएफ ने उक्त कार्रवाई प्रभात खबर में 27 फरवरी के अंक में पेज तीन पर‘स्टेशन पर चलता अवैध ऑटो स्टैंड, यात्रियों को परेशानी’ शीर्षक से छपी खबर के बाद में मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित के निर्देश पर किया है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी ने बताया कि खबर के आधार पर आरपीएफ की टीम स्थल पर पहुंची तो कारखाना गेट के पास कई ऑटो चालक वाहन लगाकर यात्री को पुकार रहे थे. ऑटो लगाये जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी. पुलिस को देख ऑटो चालक भागने लगे तो उक्त सात चालकों को पकड़ लिया गया जबकि दो अन्य वाहन छोड़ कर फरार हो गए. अवैध रूप से लगी सभी ऑटो को जब्त कर लिया गया.

आवाजाही में हो रही थी परेशानी : कारखाना गेट के पास अवैध ऑटो लगाये जाने से ट्रेन से उतरने वाले लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. गौरतलब है कि पूर्व कारखाना गेट से डीआरएम कार्यालय की ओर जाने वाला रास्ता गली नुमा था. डीआरएम सुधांशु शर्मा के पहल पर कारखाना की दीवार को पीछे कर सड़क का चौड़ीकरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें