11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल मुख्यालय में 41 केंद्रों पर दो सीटिंग में अलग-अलग परीक्षार्थियों की है परीक्षा

बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों की भी रहेगी भीड़ एक दिन पहले से ही शहर में बढ़ गयी है गहमागहमी समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. समस्तीपुर अनुमंडल मुख्यालय में कुल 41 केंद्र बनाये गये हैं जहां दो […]

बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए अभिभावकों की

भी रहेगी भीड़
एक दिन पहले से ही शहर में
बढ़ गयी है गहमागहमी
समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है. समस्तीपुर अनुमंडल मुख्यालय में कुल 41 केंद्र बनाये गये हैं जहां दो सीटिंग में अलग अलग परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे. दूर दराज के छात्र छात्राओं का
परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र में बनाये जाने
बस, ऑटो समेत अन्य वाहनों से सुबह से ही परीक्षार्थियों का आना जारी रहा. शहर के विभिन्न मुहल्ले में किराये का मकान लेकर कई अभिभावक अपने परीक्षार्थियों के साथ रह रहे हैं तो कई लोग अपने नाते रिश्तेदारों के यहां आ गये हैं. एक अनुमान के मुताबिक एक लाख से अिधक लोगों का अतिरिक्त बोझ शहर पर पड़ गया है.
दो पालियों में परीक्षा होने के कारण सुबह से लेकर शाम तक शहर के अधिकांश हिस्सों में गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न रहेगी. इसका कारण यह है कि शहर के अधिकांश शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. अचानक से इतने लोगों के पहुंचने के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनी रहेगी. इसका अहसास लोगों को मंगलवार को ही हो गया जब पूरा शहर अस्त व्यस्त रहा.
दूध, हरी सब्जी समेत अन्य खाद्य पदार्थों की बढ़ी डिमांड : शहर में परीक्षा को लेकर काफी संख्या में परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों के आ जाने के कारण दूध, हरी सब्जी समेत अन्य खाद्य पदार्थो की डिमांड भी ज्यादा हो गयी है. शहर के विभिन्न सब्जी मंडियों, दूध केंद्रों पर मंगलवार से ही इसका असर दिखने लगा. ताजपुर रोड, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड, कचहरी, सोनवर्षा चौक, बारहपत्थर चौक, गोला रोड समेत अन्य क्षेत्रों में यह गहमागहमी दिखी. बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशनों पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ देखी गयी.
शहरी क्षेत्र में 18 घंटे मिलेगी बिजली
परीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्रों में बिजली की कोई कटौती नहीं होगी. खासकर पठन पाठन के दौरान बिजली नियमित रूप से मिलती रहेगी. हां, ग्रामीण क्षेत्रों में जहां से कम राजस्व मिलता है वहां, पूर्व के दिशा निर्देश के मुताबिक की बिजली की आपूर्ति की जायेगी. बिजली विभाग के एसडीइओ एमके शर्मा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को देखते हुए बिजली विभाग अपनी ओर से हर संभव कोशिश करेगी की परीक्षार्थियों को बिजली जरूरत के समय बिजली मिलती रहे.
प्रशासन का दावा, जाम से निबटने की पूरी तैयारी
एसडीओ कुमार देवेन्द्र प्रज्जवल ने कहा कि परीक्षा को लेकर शहर में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की गयी है. लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिये शहर के हर रोड में जगह जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में अतिरक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके लिये पुलिस विभाग के साथ मिलकर रूट प्लान तैयार किया गया है. लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका हर संभव प्रयास किया जायेगा. वे खुद डीएसपी के साथ शहर में परीक्षा केंद्रों के अलावा सड़कों पर ध्यान रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें