लोका पायलट को अचानक पड़ा हार्ट अटैक का दौरा, दो घंटे रुकी रही ट्रेन

जानकी एक्सप्रेस में हसनपुर स्टेशन पर हुई घटनारेलकर्मियों ने हसनपुर पीएचसी में कराया भरतीमाल ट्रेन के ड्राइवर से रवाना की गयी ट्रेनहाथ में झुनझुनी व सीने में दर्द के कारण रोकी ट्रेनमंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम में मची अफरातफरी समस्तीपुर : जयनगर से कटिहार जा रही 15284 डाउन जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के चालक आरबी सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2017 6:15 AM

जानकी एक्सप्रेस में हसनपुर स्टेशन पर हुई घटना
रेलकर्मियों ने हसनपुर पीएचसी में कराया भरती
माल ट्रेन के ड्राइवर से रवाना की गयी ट्रेन
हाथ में झुनझुनी व सीने में दर्द के कारण रोकी ट्रेन
मंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम में मची अफरातफरी

समस्तीपुर : जयनगर से कटिहार जा रही 15284 डाउन जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के चालक आरबी सिंह को हसनपुर स्टेशन पर अचानक हार्ड अटैक का दौरा पड़ा. चालक को रेलकर्मियों के सहयोग से हसनपुर पीएचसी में भरती कराया गया. बाद में उन्हें मंडलीय रेल अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के कारण जानकी एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक हसनपुर स्टेशन पर खड़ी रही. इससे ट्रेन में सवार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, बाद में नारायणपुर अनंत जा रही एक माल गाड़ी के चालक से जानकी एक्सप्रेस को कटिहार के लिए रवाना किया गया.

घटना की सूचना पर मंडल के नियंत्रण कक्ष में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. सीनियर डीओएम रुपेश कुमार ने बताया कि सुबह हसनपुर स्टेशन पर जानकी के चालक ने बांये हाथ में झुनझुनी व सीने में दर्द की शिकायत की थी. चालक के बीमार पड़ जाने के कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही. बाद में एक माल गाड़ी चालक से ट्रेन को रवाना किया गया. बताया गया है कि चालक आरबी सिंह पूर्व से रक्तचाप से पीड़ित हैं.

रविवार को वह जयनगर से कटिहार जा रही जानकी एक्सप्रेस लेकर जा रहे थे. रोसड़ा से ट्रेन जैसे ही खुली उन्होंने बायें हाथ में झुनझुनी व सीने में दर्द महसूस किया. उन्होंने बीमार पड़ने की सूचना कंट्रोल को दी. इस दौरान ट्रेन हसनपुर पहुंच गयी. हसनपुर में मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. बीमारी गंभीर देख उन्हें हसनपुर पीएचसी में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडलीय रेल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दो घंटे परेशान रहे जानकी के यात्री
जानकी एक्सप्रेस के चालक के बीमार पड़ जाने के कारण ट्रेन के यात्री करीब दो घंटे तक हसनपुर स्टेशन पर परेशान रहे. ट्रेन में भीड़ के हिसाब से स्टेशन पर पानी व खानपान की व्यवस्था नहीं थी. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी भी मुश्तैद रही. यात्रियों को इस बात की चिंता सता रही थी कि पता नहीं समस्तीपुर मुख्यालय से कब दूसरा चालक आयेगा और ट्रेन आगे बढ़ेगी. इसी दौरान खगड़िया की ओर से आ रही माल गाड़ी नारायणपुर बीटीएन के चालक को ट्रेन से उतार कर जानकी लेकर कटिहार जाने का आदेश दिया गया. तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली. ट्रेन करीब 10.20 बजे हसनपुर से खुली.

Next Article

Exit mobile version