निरीक्षण रिपोर्ट गोपनीय प्रशाखा को उपलब्ध करायें
समस्तीपुर : निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सह स्थापना उप समाहर्ता अरविंद प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं, प्रखंडों एवं अंचलों के प्रधान सहायक की बैठक हुई. इसमें स्थापना उप समाहर्ता ने कहा कि कार्यालय में कोई पत्र लंबित न रहे. सभी लंबित कार्य को अद्यतन करने का निर्देश दिया. कर्मियों […]
समस्तीपुर : निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सह स्थापना उप समाहर्ता अरविंद प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं, प्रखंडों एवं अंचलों के प्रधान सहायक की बैठक हुई. इसमें स्थापना उप समाहर्ता ने कहा कि कार्यालय में कोई पत्र लंबित न रहे. सभी लंबित कार्य को अद्यतन करने का निर्देश दिया. कर्मियों व अधिकारियों की संपत्ति विवरणी जिला स्थापना शाखा में उपलब्ध कराने और वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व प्रधान सहायकों को अपने-अपने कार्यालयों में रोकड़ पंजी अपडेट करते हुए संपत्ति विवरणी ससमय उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
स्थापना एसी श्री प्रसाद ने कार्यालय प्रधानों को अपने-अपने कार्यालय का स्वयं निरीक्षण करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन जिला गोपनीय प्रशाखा को उपलब्ध कराने का टास्क दिया. मुख्यमंत्री व जिला जनता दरबार के लंबित परिवाद पत्रों का एक सप्ताह के अंदर निष्पादन कर प्रतिवेदन जन शिकायत कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. लोकायुक्त, एमजेसी, सेवांत लाभ के मामलों की जवाबदेही से निष्पादन करने का निर्देश दिया. लंबित डीसी बिल का समायोजन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को भी कहा.