दलसिंहसराय : विद्युत जेइ सुनील कुमार ने थाने में बिजली चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस के मुताबिक इसमें लोकनाथपुर वार्ड 13 के पंकज कुमार को आरोपित करते हुए अवैध रूप से बिजली
Advertisement
बिजली चोरी की जेइ ने करायी प्राथमिकी
दलसिंहसराय : विद्युत जेइ सुनील कुमार ने थाने में बिजली चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस के मुताबिक इसमें लोकनाथपुर वार्ड 13 के पंकज कुमार को आरोपित करते हुए अवैध रूप से बिजली उपभोग करने व विभागीय राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी […]
उपभोग करने व विभागीय राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़
मीटर तेज चलने की हो रही शिकायत : विद्युत कंपनी के द्वारा लगाये जा रहे डिजिटल मीटर की शिकायत आम हो चुकी है. उपभोक्ताओं की मानें, तो जितनी आपूर्ति की जा रही है उससे अधिक बिजली का विपत्र जारी किया जा रहा है.
उपभोक्ताओं की शिकायत है कि विगत ठंड माह में खपत कम होने के बाद भी विपत्र में राशि दो गुणा दर्शा जारी किया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो एमआरटी के द्वारा ठीक ढंग से मीटर की जांच नहीं की जा रही है. वहीं करोड़ों रुपये का नया मीटर टेस्टिंग यंत्र चीनी मिल रोड स्थित विद्युत कंपनी के नये भवन में धूल फांक रही है.
पूर्व मंत्री को भी गलत िबजली िबल का झटका : दलसिंहसराय. विद्युत विभाग की गलतियों का खमियाजा इन दिनों उपभोक्ताओं को भी भुगतना पड़ रहा है़ विभाग को शायद इससे कोई लेना-देना नहीं रह गया है़ गलत विद्युत बिल उपभोक्ताओं को भेजे जाने से उपभोक्ता इन दिनों परेशान बने और इसमें सुधार को लेकर पिवद्युत कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर बने हैं. पूर्व मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता रामपुर जलालपुर निवासी राम लखन महतो भी इससे अछूते नहीं रह पाये और उन्हें भी गलत विद्युत बिल का झटका विभाग ने दिया है़ इसको लेकर पूर्व मंत्री ने विद्युत एइ को पत्र देकर उनके व उनके भाई को भेजे गये गलत बिल के साथ ही अविलंब क्षेत्र के लोगों के गलत बिल का सुधार करने अन्यथा इसको लेकर आंदोलन करने की बात कही है़ पुन: छह मार्च को एइ को दिये पत्र में कहा गया है कि पूर्व में 15 नवंबर को दिए आवेदन पर भी विचार न करते हुए गलत बिल फिर से भेज दिया गया है, जबकि उन्होंने पिछले माह भी राशि का भुगतान किया है़ ऐसा विभाग की ओर से बराबर अधिकांश उपभोक्ताओं के साथ होने की बात बताते हुए कहा है कि अगर उपभोक्ताओं के गलत बिल में अविलंब सुधार की प्रक्रिया नहीं की गयी, तो इसको लेकर वे संबंधित उपभोक्ताओं के साथ उनके कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन व अनशन करने को बाध्य होंगे और इससे सीएम को भी अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement