बिजली आपूर्ति 3.25 करोड़ की, वसूले गये 2.50 करोड़
मार्च में तीन हजार बकायेदारों की बिजली काटने का लक्ष्य समस्तीपुर : बिजली कंपनी खासकर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए जिस गति से तत्पर है उस गति से विपत्र की राशि जमा नहीं हो रही है. फिलवक्त विद्युत कंपनी शहरी क्षेत्र में 20 से 22 घंटे विद्युत आपूर्ति कर […]
मार्च में तीन हजार बकायेदारों की बिजली काटने का लक्ष्य
समस्तीपुर : बिजली कंपनी खासकर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए जिस गति से तत्पर है उस गति से विपत्र की राशि जमा नहीं हो रही है. फिलवक्त विद्युत कंपनी शहरी क्षेत्र में 20 से 22 घंटे विद्युत आपूर्ति कर रही है. लेकिन जितनी की बिजली कंपनी के द्वारा आपूर्ति की जा रही है उसके अनुपात में वसूली करीब 23 फीसदी कम है. कंपनी के अभियंता की मानें, तो शहरी क्षेत्र में 3. 25 करोड़ राशि की बिजली दी जा रही है. वहीं कंपनी के खजाने में मात्र 2.50 करोड़ ही आ रही है.
एमडी के निर्देश पर राजस्व प्राप्ति के लिये विशेष रणनीति बना अब बकायेदारों की सूची बना सभी अभियंता को लक्ष्य दिया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के करीब तीन हजार बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर इस माह में बिजली कनेक्शन काटने का लक्ष्य रखा गया है. सहायक विद्युत अभियंता एमके शर्मा का कहना है कि कई उपभोक्ता विपत्र में गड़बड़ी की शिकायत कर राशि जमा नहीं करते हैं. वहीं सात फीसदी ऐसे उपभोक्ता हैं, जो छह माह में मन मुताबिक बिल जमा करने पहुंचते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं को भी चिह्नित किया जा रहा है.
ट्रांसफॉर्मर पर लगा मीटर खोलेगा राज : विद्युत कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों पर लगे मीटर के माध्यम से खपत हो रही बिजली की गणना करने का काम शुरू कर दिया है. शहरी क्षेत्र में लगे करीब 147 ट्रांसफॉर्मरों का पठन लिया जा रहा है. एसडीओ शहरी ने बताया कि प्रथम चरण में टाउन टू व थ्री के 82 ट्रांसफाॅर्मरों पर लगे मीटर की जांच की जा रही है. इसके बाद उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर मीटर रीडिंग व लोड वेरिफिकेशन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही राजस्व के मुताबिक ही बिजली आपूर्ति की जायेगी.