नौवीं की छात्रा ने आग लगा कर की आत्महत्या
समस्तीपुर : शहर के मगरदही मोहल्ले में सोमवार दोपहर नौवीं कक्षा की छात्रा ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना उस समय हुई, जब घर के लोग बाहर गये हुए थे. घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले […]
समस्तीपुर : शहर के मगरदही मोहल्ले में सोमवार दोपहर नौवीं कक्षा की छात्रा ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना उस समय हुई, जब घर के लोग बाहर गये हुए थे. घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया गया है कि अरुण साह की पुत्री वर्षा कुमारी नौवीं की छात्रा थी. दोपहर घर में वह अकेली थी. चर्चा है कि किशोरी ने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़का व आग लगा कर अपने को कमरे में बंद कर लिया. घटना की सूचना पर जब तक घर के लोग पहुंचते किशोरी की मौत हो गयी. घटनास्थल पर मिट्टी तेल की बदबू आ रही थी.
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि किशोरी ने कमरे को अंदर से बंद कर रखा था. पास में ही मिट्टी तेल का एक गैलन भी मिला है. हालांकि, वर्षा की मां रंकू देवी ने बताया कि जिस समय घटना हुई, घर में कोई नहीं था. खाना बनाने के दौरान वर्षा के शरीर में आग लग गयी होगी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
शहर के मगरदही मोहल्ले में हुई घटना
परिजनों ने कहा, खाना बनाने के दौरान लगी आग
मौके पर मिला मिट्टी का तेल अंदर से बंद था कमरा