profilePicture

काम में कोताही बरदाश्त नहीं : डीएम

समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार में डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा बैठक हुई. इसमें कई दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन को सुचारु व सुव्यवस्थित संचालन करते हुए निर्धारित मानदंडों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण भोजन पूरी जवाबदेही के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्य में कोताही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 4:35 AM

समस्तीपुर : समाहरणालय सभागार में डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा बैठक हुई. इसमें कई दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन को सुचारु व सुव्यवस्थित संचालन करते हुए निर्धारित मानदंडों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण भोजन पूरी जवाबदेही के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्य में कोताही एवं लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में बच्चे चटाई पर बैठकर खाना खाये तथा साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था हो. सभी एचएम इसे शत प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें.

मध्याह्न भोजन योजना के सुचारु संचालन का प्रतिवेदन प्रतिदिन सजगता के साथ आइवीआरएस सिस्टम से दे. उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में बच्चे खुले आसमान के नीचे भोजन ग्रहण नहीं करेंगे. बगल के विद्यालय के साथ टैगिंग करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में किचेन शेड का निर्माण कराना सुनिश्चित करें.

इस क्रम में जिन विद्यालयों में शिक्षक द्वारा प्रभार नहीं देने के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना का कार्य संचालन बाधित है. बैठक में मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी संजय कुमार चौधरी, डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version