शाहपुर पटोरी : पटोरी पुलिस व महनार पुलिस के द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में मंगलवार की शाम अंतरजिला बाइक लूट गिरोह का सरगना की गिरफ्तारी की गयी़ गिरफ्तार किये गये सरगना की पहचान लावापुर (महनार) वैशाली का रहने वाला विजय सिंह के रूप में की गयी. विजय सिंह की निशानदेही पर धमौन के पंकज राय की भी गिरफ्तारी की गयी़
Advertisement
बाइक लूट गिरोह का सरगना गिरफ्तार
शाहपुर पटोरी : पटोरी पुलिस व महनार पुलिस के द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में मंगलवार की शाम अंतरजिला बाइक लूट गिरोह का सरगना की गिरफ्तारी की गयी़ गिरफ्तार किये गये सरगना की पहचान लावापुर (महनार) वैशाली का रहने वाला विजय सिंह के रूप में की गयी. विजय सिंह की निशानदेही पर धमौन के पंकज […]
पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के सुपौल गांव से एक बाइक की चोरी की गयी थी़ बाइक की चोरी के सिलसिले में पुलिस ने अपना जाल बिछाया व महनार पुलिस के सहयोग से विजय सिंह को उसके घर से सुपौल से चोरी की गयी बाइक बरामद की. पुलिसिया दविश बढ़ने के बाद विजय ने कई जिलों में बाइक लूट या चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कही. इस क्रम में पुलिस को गिरोह के एक अन्य सदस्य धमौन गांव के पंकज राय की संलिप्तता की इस घटना में जानकारी प्राप्त हुई, जिसे गिरफ्तार किया गया़
गिरफ्तार सरगना के निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर तीन और बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. इनमें एक हीरो होंडा सीडी डाउन, एक हीरो पैशन प्रो तथा एक हीरो ग्लैमर बाइक शामिल हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को छापेमारी कर गिरफ्तार करने में जुट गयी है़ छापेमारी दल में थानाध्यक्ष बीएन मेहता, एएसआइ शम्भू सिंह, मनोज कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल तथा महनार पुलिस शामिल थ़े समाचार प्रेषण तक इस मामले को लेकर
अन्य स्थानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी जारी थी.
पटोरी व महनार पुलिस ने संचालित किया संयुक्त अभियान
पुलिस ने बरामद की चार बाइक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement