इंस्पायर अवार्ड योजना में बिथान के छात्र का चयन

समस्तीपुर : इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत देश के 60 छात्रों का दल जापान जायेगा. इस दल में बिहार के दो छात्रों का चयन हुआ है. इनमें एक जिले के बिथान प्रखंड का छात्र अमित कुमार भी है. 28 मई से तीन जून तक जापान में होनेवाले एक्सचेंज प्रोग्राम में ये छात्र शामिल होंगे. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 4:37 AM

समस्तीपुर : इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत देश के 60 छात्रों का दल जापान जायेगा. इस दल में बिहार के दो छात्रों का चयन हुआ है. इनमें एक जिले के बिथान प्रखंड का छात्र अमित कुमार भी है. 28 मई से तीन जून तक जापान में होनेवाले एक्सचेंज प्रोग्राम में ये छात्र शामिल होंगे. पिछले साल भी भारत से 59 छात्रों का दल जापान गया था.

जापान सरकार ने इस प्रोग्राम को जारी रखने का अनुरोध भारत से किया. इसके बाद केंद्र सरकार ने योजना के तहत इस साल 60 छात्रों का दल जापान भेजने का निर्णय लिया है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सेलेक्शन हर साल
इंस्पायर अवार्ड योजना
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत किया जाता है. यह चयन परफॉर्मेंस के आधार पर होता है. बिथान प्रखंड के आर. हाइ स्कूल सोहमा के छात्र रहे अमित कुमार का भी चयन इस प्रोग्राम के तहत किया गया है. अमित के पिता शिवकुमार सुमन किसान हैं, जबकि मां मंजू देवी गृहिणी हैं. अमित ने विज्ञान शिक्षक रामपुकार रमण के गाइडेंस में एफ टू कैप का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंस्पायर अवार्ड मीट में किया था. इसमें इसका भी सेलेक्शन हुआ था. अमित वर्तमान में खगड़िया के प्लस टू जनता हाइस्कूल मानसी से आइएससी कर रहा है. जापान यात्रा के लिए केंद्र सरकार की ओर से चयनित किये जाने से परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं. अपने बेटे की प्रतिभा पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.
चयनित 60 छात्रों में दो बिहार के
टीम के साथ जापान जायेगा अमित

Next Article

Exit mobile version