नाराज वित्तरहित शिक्षकों ने सीएम का फूंका पुतला

समस्तीपुर : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले सोमवार को वित्तरहित शिक्षा कर्मियों ने आरएनएआर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र के बाहर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. मौके पर सभा की गयी. अध्यक्षता प्रो शोभाकांत चौधरी ने की. वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार बहरी, गूंगी व लंगड़ी हो चुकी है. सीएम बोल रहे हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:26 AM

समस्तीपुर : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले सोमवार को वित्तरहित शिक्षा कर्मियों ने आरएनएआर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र के बाहर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. मौके पर सभा की गयी. अध्यक्षता प्रो शोभाकांत चौधरी ने की. वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार बहरी, गूंगी व लंगड़ी हो चुकी है. सीएम बोल रहे हैं कि मैं बिहार में सुशासन का राज्य चला रहे हैं, लेकिन बिहार में शिक्षक सपरिवार भूखे समय गुजार रहे हैं. जब तक समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिल जाता है,

तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर जिला प्रधान सचिव उमेश कुमार, सुशील कुमार, नंदकिशोर राय, नियोजित शिक्षक संघ के जिला संयोजक ललित कुमार घोष, श्याम कुमार महतो आदि उपस्थित थे. बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आरएसबी इंटर स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य बहिष्कार कर रखा. मौके पर जिला सचिव प्रो राघवेंद्र ठाकुर, प्रो रामाश्रय यादव, हरिओम शाही, केशव कुमार सिंह, राहत हुसैन आदि शामिल थे. इधर, जिला संगठन के संरक्षक डाॅ परमानंद लाभ ने आंदोलन को पूरी तरह सफल बताया. मौके पर प्रो पीके झा, नुरुल इस्लाम, एके साह, प्रेमसागर ठाकुर, हीरा झा, कुमारी सरिता आदि ने भी सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version