विभूतिपुर में सर्वाधिक मामले पेंडिंग
डीएम की समीक्षा बैठक में कार्रवाई का निर्देश, निष्पादन में लायें तेजीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]
डीएम की समीक्षा बैठक में कार्रवाई का निर्देश, निष्पादन में लायें तेजी
समस्तीपुर : लोक शिकायत निवारण अधिनियम की समीक्षात्मक बैठक में यह सामने आया कि सर्वाधिक मामले विभूतिपुर सीओ के स्तर पर लंबित है, जबकि सबसे कम कल्याणपुर सीओ के यहां लंबित हैं. सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में पाया गया सर्वाधिक 49 मामले सीओ विभूतिपुर के स्तर पर लंबित हैं. इसके बाद कल्याणपुर में 12, हसनपुर में 26, पूसा में 17, मोहिउद्दीननगर में 16, मामले सीओ के स्तर पर लंबित हैं. पटोरी एसडीओ के स्तर पर 32, डीडीसी के स्तर पर 24, विद्युत कार्यपालक अभियंता रोसड़ा के यहां 29 एवं समस्तीपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता के स्तर पर 19 मामले लंबित हैं.
समीक्षा के दौरान डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि जिन अधिकारी के स्तर पर मामले लंबित है, उसे वे निष्पादन में तेजी लायें. उन्होंने लोक प्राधिकार एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की सुनवाई में भाग लेने के साथ साथ स्पष्ट प्रतिवेदन भी देने को कहा, जिससे वह समय से निष्पादित हो सके. उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों के प्रति संवेदनशील बनें. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने निष्पादन में होने वाली समस्या से भी अवगत कराया. बैठक में पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह,डीडीसी अफजालुर रहमान, अपर समाहर्ता संजय कुमार चौधरी,एसडीओ सदर केडी प्रौज्जवल, रोसड़ा एसडीओ कुंदन कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सीओ मौजूद थे.