मिथिला एक्सप्रेस से उड़ाये लाखों के जेवर

समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के उजियारपुर स्टेशन के पास मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला यात्री का पर्स व एक बैग उड़ा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना नौ फरवरी की रात की बतायी गयी है. हालांकि, इस मामले में पीड़ित यात्री के पति आरएस ओझा द्वारा रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:28 AM

समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के उजियारपुर स्टेशन के पास मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला यात्री का पर्स व एक बैग उड़ा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना नौ फरवरी की रात की बतायी गयी है. हालांकि, इस मामले में पीड़ित यात्री के पति आरएस ओझा द्वारा रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को भेजे गये ट्वीट के बाद सोमवार को स्थानीय आरपीएफ की पुलिस हरकत में आयी है. रेलवे मंत्रालय से पहुंचे ट्वीट पर आरपीएफ ने मामले की जांच की. बताया जा रहा है कि जब उस रात ट्रेन उजियारपुर स्टेशन से खुली थी, तो श्री ओझा की पत्नी का पर्स व एक बैग चोर लेकर ट्रेन से कूद गया था.

पर्स में लाखों रुपये के गहने व कुछ नकद रुपये थे. रेल मंत्री को भेजे गये ट्वीट के अनुसार श्री ओझा ने घटना की जानकारी ट्रेन के स्कॉट पार्टी के जवानों को दी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में उन्होंने ट्रेन हावड़ा पहुंचने पर जीआरपी को घटना की जानकारी देते हुए आवेदन दिया. हावड़ा जीआरपी का कहना था कि मामला समस्तीपुर से जुड़ा है. आवेदन समस्तीपुर को भेज दिया जायेगा. मामले की जांच कर रहे आरपीएफ के जमादार डीके सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जा रही है. घटना जीआरपी से संबंधित है. जांच के दौरान पाया गया है कि हावड़ा से पीड़ित का आवेदन अबतक समस्तीपुर जीआरपी को प्राप्त नहीं हुआ है़ इस कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. जीआरपी को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया गया है. जीआरपी अपराधियों को खोजने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version