ऑटो व ट्रक की टक्कर किशोरी समेत दो की मौत
समस्तीपुर : शहर के डीएम आवास के सामने शनिवार शाम यात्री के इंतजार में खड़े ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दिया , जिससे ऑटो पर सवार एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गये, जिसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतकों में से […]
समस्तीपुर : शहर के डीएम आवास के सामने शनिवार शाम यात्री के इंतजार में खड़े ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दिया , जिससे ऑटो पर सवार एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गये, जिसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतकों में से एक की पहचान मुसरीघरारी थाने के फतेहपुर गांव के फकीरचंद पंडित की पुत्री रंजिला कुमारी के रूप में की गयी है. एक अन्य युवक की पहचान नहीं हो पायी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि ट्रक मुसरीघरारी
ऑटो व ट्रक की
की ओर जाने के लिए ओवरब्रिज से जैसे ही नीचे उत कि उसका चक्का बलास्ट कर गया. इससे ट्रक का चालक संतुलन खोकर डीएम आवास गेट के पास यात्री के इंतजार में खड़े एक ऑटो से टकरा गया. इसमें ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में ऑटो पर सवार उक्त दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.