विरोध. टेंपो चालक संघ ने मांगों को लेकर की हड़ताल, लगा समस्तीपुर : बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के आह्वान पर हड़ताल में शामिल टेंपो चालकों ने एसडीओ ऑफिस के निकट करीब दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण शहर की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी. ओवरब्रिज के निकट जाम करने के के कारण दरभंगा व मुसरीघरारी की ओर जाने वाले सभी वाहनें फंसे रहें, वहीं बाइक चालकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. थानेश्वरपुल पर भी जाम का भारी असर पड़ा और इस पुल को पार करने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में पुलिस पदाधिकारियों ने जाम को समाप्त कराया.
Advertisement
दो घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा शहर
विरोध. टेंपो चालक संघ ने मांगों को लेकर की हड़ताल, लगा समस्तीपुर : बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के आह्वान पर हड़ताल में शामिल टेंपो चालकों ने एसडीओ ऑफिस के निकट करीब दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण शहर की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी. ओवरब्रिज के निकट जाम करने के […]
सीटू से जुड़े बिहार स्टेट टेंपो चालक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर रहने का फैसला लिया था. हड़ताल के कारण सुबह से ही स्टेट से एक भी टेंपो बाहर नहीं निकले, जबकि अन्य जगहों से भी टेंपो नहीं आये. मुसरीघरारी, सातनपुर, कल्याणपुर, ताजपुर सहित अन्य रूटों की भी टेंपो करीब बारह बजे तक बंद रहा. बाद में धीरे-धीरे टेंपो का परिचालन शुरू हुआ. संघ के महासचिव रघुनाथ राय, अध्यक्ष एसएमए इमाम व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मुनचुन के नेतृत्व में टेंपो चालकों ने जुलूस निकाला.
यह जुलूस सदर एसडीओ कार्यालय के पास पहुंचकर ओवरब्रिज को पूरी तरह जाम कर दिया. जाम स्थल पर सभा भी की गयी. उसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने परिवहन सुरक्षा बिल 2016 को वापस लेने, परमिट, लाइसेंस, बीमा निबंधन शुल्क को वापस लेने, टेंपो चालकों को स्टैंड मुहैया कराने, अवैध वसूली व पुलिसिया दमन पर रोक लगाने के साथ-साथ टेंपो चालकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन मुहैया कराने की मांग की. इस सभा को राम सागर पासवान, कमलाकांत झा, सत्यनारायण सिंह, अमरजीत कुमार, रमेश शंकर झा, अमित कुमार, मो गब्बर, दारोगी, हरि राय, प्रमोद गुप्ता, असगर अली, अरुण कुमार, संजय कुमार आदि ने संबोधित किया. बाद में पहुंचे एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रौज्ज्वल को हड़ताली ऑटो चालकों ने अपना मांग पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement