#BIHAR : बेलछी 60 लाख लूट कांड का खुलासा, अपराधियों ने लिया PNB बैंक मैनेजर का नाम

पटना : बिहार में बाढ़ के बेल्छी में पीएनबी के सामने कैश वैन से 60 लाख की लूट करने के दौरान दो गार्ड व एक चालक की हत्या, सोहरसराय में बैंक लूट का प्रयास और दो गार्ड की हत्या, फतुहा, बाढ़ व विंद थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को गोली मार कर सर्विस रिवॉल्वर लूट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 12:38 PM

पटना : बिहार में बाढ़ के बेल्छी में पीएनबी के सामने कैश वैन से 60 लाख की लूट करने के दौरान दो गार्ड व एक चालक की हत्या, सोहरसराय में बैंक लूट का प्रयास और दो गार्ड की हत्या, फतुहा, बाढ़ व विंद थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को गोली मार कर सर्विस रिवॉल्वर लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने अपराधियों के गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

बाप-बेटे समेत चार गिरफ्तार
पकड़े गये गिरोह में शिवशंकर सिंह, ललन सिंह, मनीष कुमार व मुकेश कुमार शामिल है. शिवशंकर सिंह, ललन व मनीष के पिता है और समस्तीपुर के मोहद्दीन नगर के आनंद गोलवां के निवासी है. जबकि मुकेश कुमार लाइनर है और यह बेल्छी के बराह का रहने वाला है.

45 लाख कैशव हथियारबरामद
इन लोगों के पास से लूटे गये 60 लाख में से 45 लाख कैश, हत्या करने में प्रयुक्त किया गया पिस्टल, एक नाली बंदूक, दोनाली बंदुक, एक मैगजीन व 15 कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल लूटा गया 15 लाख बरामद नहीं किया जा सका है. पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि पकड़े गये मुकेश को घटना के समय ही दस लाख रुपये दे दिये थे और पांच लाख की राशि में पिकअप वैन के लिए गये लोन को चुकाया गया और एय्याशी की गयी. इस मामले में फिलहाल ललन का एक और भाई राजेश कुमार व उसका दोस्त पिंटू फरार है.

लूटा गया बाकी रुपया बरामदगी के लिए प्रयास जारी
पीएनबी बैंक के सामने दो गार्ड व चालक को पिंटू ने ही गोली मारी थी. पुलिस फिलहाल मुकेश को लेकर गिरोह में शामिल अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और लूटा गया बाकी पैसा बरामदगी के लिए प्रयासरत है. बताया जाता है कि पुलिस ने मुकेश की निशानदेही पर राजेश को पकड़ लिया था. उसे पकड़ने के बाद मोहिद्दीनगर पुलिस को सौंप दिया था. लेकिन मोहिद्दीनगर पुलिस ने छोड़ दिया था. इसके बाद समस्तीपुर एसपी ने मोहिद्दीनगर थाना के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

अपराधियों ने लिया पीएनबी बैंक मैनेजर का नाम
पकड़े गये गिरोह के ललन सिंह ने पुलिस के समक्ष यह बयान दिया है कि उसे मुकेश ने ही कैश वैन के आने की जानकारी दी थी. मुकेश ने उन लोगों को यह जानकारी दी थी कि पीएनबी बैंक के मैनेजर से उसकी बात होती है. जैसे ही कैश वैन से पैसा आयेगा, यह जानकारी मिल जायेगी और फिर उन लोगों को वह बता देगा. इसके साथ ही काम हो जायेगा तो साहब को भी कुछ देना होगा. इसके बाद ही उसने उन लोगों से दस लाख रुपया ले लिया था.

जांच में जुटी पुलिस
इधर, इस बयान के बाद पुलिस अब उसके बयान की सत्यता की जांच कर रही है. फिलहाल पटना पुलिस ने बैंक मैनेजर की संलिप्तता से इनकार किया है. एसएसपी ने बताया कि अभी यह जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकेश से पूछताछ की जायेगी और अन्य बिंदुओं पर छानबीन की जायेगी. इसके बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

6 मार्च को हुई थी लूट
6 मार्च को अज्ञात अपराधियों ने बैंककेकैशवैनपरहमला कर दो गार्ड और एक चालक की हत्या करदीथी और 60 लाख रुपये लूटकरफरार हो गये थे.घटनाराजधानीसेसटे मोकामा के बेलछी बाघा टीला मेंपीएनबीगेटपर हुई थी. राजधानी पटना से सटे इलाके में मार्च में हुई लूट की यह बहुत बड़ी घटना थी. इस लूट के बाद विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था.

Next Article

Exit mobile version