हिंदू नववर्ष पर निकली झांकी

नववर्ष. कई जगहों पर हुए कार्यक्रम, आरएसएस ने निकाला पथ संचलन समस्तीपुर : हिंदू नववर्ष के अवसर पर जिले में जगह-जगह आकर्षक झांकी निकाली गयी. इस झांकी के माध्यम से लोगों ने एक-दूसरे को विक्रम संवत 2074 के शुभारंभ पर बधाई. विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदू संगठनों ने नव वर्ष के अवसर पर जगह-जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 3:37 AM

नववर्ष. कई जगहों पर हुए कार्यक्रम, आरएसएस ने निकाला पथ संचलन

समस्तीपुर : हिंदू नववर्ष के अवसर पर जिले में जगह-जगह आकर्षक झांकी निकाली गयी. इस झांकी के माध्यम से लोगों ने एक-दूसरे को विक्रम संवत 2074 के शुभारंभ पर बधाई. विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदू संगठनों ने नव वर्ष के अवसर पर जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. शहर में भी कई जगहों पर नव वर्ष के अवसर पर एक-दूसरे को बधाई देते हुए देखा गया. वहीं जगह-जगह तोरणद्वार लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी गयी हैं.
शाहपुर पटोरी : स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा बुधवार को विक्रमसंवत 2074 के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य प्रभातफेरी और झांकी निकाली गयी. इस झांकी में सम्राट विक्रमादित्य तथा भारत माता के भव्य रूप का प्रदर्शन किया गया. यह प्रभातफेरी सिनेमा चौक से होते हुए गोला रोड, आंबेडकर चौक, स्टेशन चौक, सोमवारी हाट, कवि चौक, चंदन चौक आदि के रास्ते होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोरंजन मोदीन, विद्यालय अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी,
पूर्व सचिव राजीव मिश्र, दिनेश्वर चौधरी, मनोज मांझी, प्रधानाचार्य प्रमोद राय, विपिन चौधरी, दीनानाथ झा, विनोदानंद झा, अनिल कुमार सिंह, संजय ठाकुर, श्रीराम कुमार चौबे, नीलम प्रकाश, पंकज पाठक, राजकिशोर आर्ट, राजीव रंजन झा, टुनटुन राय, आशा पांडेय, मीनाक्षी, सत्यम कुमार, अभय कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं शामिल हुए. चंदन चौक पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भाजपा नेताओं ने फूल व टॉफी देकर अभिनंदन किया.
मोरवा : हिंदू नववर्ष के मौके पर प्रखंड के कई जगहों पर ध्वजारोहण हुआ तथा लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभाकामनाएं दीं. विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में में मरीचा पंचायत के हुसैनीपुर काली मंदिर व दीपनारायण चौधरी के दरवाजे पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण हुआ. वहीं धर्मपुर बांदे के शारदा शिक्षण संस्थान में नववर्ष के पताके फहराये गये. मौके पर दीपनारायण चौधरी, कृष्णनंदन शर्मा, हरिशंकर झा, विनय कुमार पांडेय, नंद किशोर शर्मा आदि मौजूद थे.
ताजपुर : बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया. इसमें भेरोखड़ा, मोतीपुर, सुभाष चौक प्रभात शाखा से प्रभातफेरी एवं बाइक भ्रमण का आयोजन स्वयं सेवकों ने किया. वहीं नववर्ष मंगलमय हो, भारत माता की जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा. प्रभातफेरी मोतीपुर ठाकुरबाड़ी पर पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. जिला बौद्धिक प्रमुख मित्र कुमार ठाकुर ने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति में चैत्र
शुक्ल पक्ष का विशेष महत्व है. बुधवार से ही विक्रम संवत का शुभारंभ, चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, मर्यादा पुरुषोत्तम राम का राज्याभिषेक, आर्य समाज की स्थापना का आरंभ व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डाॅ हेडगेवार जी का जन्म दिवस भी आज ही के दिन हुआ था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे जितेंद्र कुमार साहू, दिनेश भंडारी, खंड कार्यवाह राजकुमार साह, धीरूभाई , पप्पू कुमार, मनोज शर्मा, अखिलेश कुमार, मकसुदन राय, बलिराम सिंह, भानूप्रताप, रंजीत कुमार, गणेश कुमार, विशाल, अभिषेक, पिंटू, संतोष कूमार अचिंत, शतीश कुमार आदि मौजूद थे.
रोसड़ा. स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर एवं सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा में हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने नववर्ष की खुशी में प्रभातफेरी निकाली, जो शहर के आंबेडकर चौक, सिनेमा चौक, महावीर चौक, गुदरी बाजार, पुरानी चौक, दुर्गास्थान से गुजरते हुए विद्यालय परिसर पहुंची. पथ संचलन के पश्चात विद्यालय परिसर में एक सभा आयोजित की गयी.
प्रधानाचार्य वाणी कांत झा ने आज के दिन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद, सचिव महादेव ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय कुमार पप्पू ने नव वर्ष की बधाई देते हुए लोगों से इसे धूमधाम से मनाने की अपील की. दूसरी ओर सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बटहा में भी समारोह हुआ. प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है.जिसे नई पीढ़ी को बताया जाना चाहिए. न्यासी विनोद कुमार ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं की चर्चा की. संचालन शैलेंद्र मिश्र ने किया. विजयव्रत कंठ, कैलाश पोद्दार ने काव्य पाठ किया. रंजना, घनश्याम मिश्र,संजय दास, रामबाबू दास, रामकुमार सिंह, राजकुमार सिंह, विष्णुदेव महतो, शुभम कुमारी, गुंजन कुमारी, रिंकी, अजीत कुमार, तरुण कुमार, घनश्याम राय, आयुष, तन्मय, कृष्णा, सुनील, रिंकु सहित कर्मचारी उपस्थित थे.
सप्तशती मंत्रों से गूंजने लगीं दिशाएं

Next Article

Exit mobile version