पांच लाख वोटरों की लगायी जायेंगी रंगीन फोटो

समस्तीपुर : अब मतदाता पहचानपत्र में रंगीन फोटो लगेगी़ ब्लैक एंड व्हाइट, ब्लर यानि स्पष्ट तसवीर नहीं होना या फिर मानक के तहत नहीं ली गयी फोटो मतदाता पहचान पत्र से हटायी जायेगी़ जानकारी के अनुसार, करीब 5.50 लाख ऐसे मतदाता पहचान पत्र हैं, जिनमें फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है और स्पष्ट तसवीर नहीं लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 4:49 AM

समस्तीपुर : अब मतदाता पहचानपत्र में रंगीन फोटो लगेगी़ ब्लैक एंड व्हाइट, ब्लर यानि स्पष्ट तसवीर नहीं होना या फिर मानक के तहत नहीं ली गयी फोटो मतदाता पहचान पत्र से हटायी जायेगी़ जानकारी के अनुसार, करीब 5.50 लाख ऐसे मतदाता पहचान पत्र हैं, जिनमें फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है और स्पष्ट तसवीर नहीं लगी है़ इन सभी मतदाता पहचान पत्र की फोटो बदली जायेगी़ इन सभी मतदाता पहचान पत्रों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है़ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह बदलाव किया जा रहा है़ उप निर्वाचन पदाधिकारी मो सोहैल अहमद ने बताया कि 31 मई तक सभी फोटो को चिह्नित करते हुए फोटो बदलने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है़ इस कार्य में बीएलओ (बूथ लेबल आॅफिसर) की मदद ली जायेगी़

आयोग द्वारा निर्धारित मानक पर ही मतदाता की फोटो लेना है़ एजेंसी द्वारा फोटो नहीं लिये जाने पर इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा, इसलिए इस मामले में बीएलओ को भी प्रशिक्षित किया गया है़ इसके अलावा बीएलओ को निर्धारित मानकों की पूर्ण जानकारी दी गयी, ताकि किसी तरह की कोई गलती न हो़ प्रशासन ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है़ जानकारी के अनुसार, जिले के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 2688191 हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1435994 व महिला मतदाताओं की संख्या 1252197 है़ वहीं थर्ड जेंडर की कुल संख्या 36 है.

मतदाता पहचानपत्र से हटायी जायेंगी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो
फोटो के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयार किया है मानक

Next Article

Exit mobile version