जयनगर-मुंबई जनसाधारण एक्स में लगे दीनदयाल कोच
समस्तीपुर : जयनगर से मुंबई के बीच चलने वाली 15547/48 जनसाधारण साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में दीनदयाल कोच लगा दिये गये हैं. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को पीने के लिए स्वच्छ आरओ वाटर के अलावा अन्य सुविधा मिल पायेगी. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में विशेष तरह की बोगी बनायी […]
समस्तीपुर : जयनगर से मुंबई के बीच चलने वाली 15547/48 जनसाधारण साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में दीनदयाल कोच लगा दिये गये हैं. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को पीने के लिए स्वच्छ आरओ वाटर के अलावा अन्य सुविधा मिल पायेगी. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में विशेष तरह की बोगी बनायी गयी है,
जिसमें सामान रखने के लिए अधिक जगह होगी. ट्रेनों की साफ-सफाई भी अलग तरह की है. इस ट्रेन के सभी डब्बों में मोबाइल चार्ज करने की व्यवस्था दी गयी है. ट्रेन में रोशनी का भी उत्तम व्यवस्था है. ट्रेन में बॉयो शौचालय के अलावा अतिरिक्त हैंड होल्डर आदि व्यवस्था की गयी है.