समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड की घटना
ट्रेनों के परिचालन में रेलकर्मियों को हुई परेशानी पेड़ लगाने के दौरान जेसीबी से कटा केबल मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम समस्तीपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के गढ़पुरा स्टेशन के पास मंगलवार को केबल कट जाने से सिगनल फेल हो गया. इससे ट्रेनों के परिचालन में रेलकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेनों का […]
ट्रेनों के परिचालन में रेलकर्मियों को हुई परेशानी
पेड़ लगाने के दौरान जेसीबी से कटा केबल
मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम
समस्तीपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के गढ़पुरा स्टेशन के पास मंगलवार को केबल कट जाने से सिगनल फेल हो गया. इससे ट्रेनों के परिचालन में रेलकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेनों का परिचालन मेमो के आधार पर किया गया. केबल कटने की घटना वन विभाग द्वारा पेड़ लगाने के लिए जेसीबी से किये जा रहे गढ्ढे की खुदाई के दौरान हुई. घटना की सूचना पर मुख्यालय से आरपीएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है. इस घटना में मंडल के दूर व संकेत विभाग को हजारों का नुकसान हुआ है. घटना के संबंध में रेलवे सूत्रों ने बताया कि दोपहर गढ़पुरा स्टेशन के पास वन विभाग के संवेदक पेड़ लगाने के लिए जेसीबी से गड्ढा कर रहे थे. इसी दौरान सिगनल का केबल कट गया. इससे स्टेशन व आसपास का सिगनल फेल कर गया.
कुछ देर तक स्टेशन के कर्मी कुछ समझ नहीं पाये. बाद में उन्हें केबल के कट जाने की जानकारी मिली. स्टेशन कर्मियों ने घटना की सूचना मंडल के नियंत्रण कक्ष को दी. इसके बाद मंडल मुख्यालय से आरपीएफ व दूर व संकेत विभाग के अभियंता मौके के लिए रवाना हो गये. इस दौरान इस खंड पर मेमो के आधार पर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. रेलवे सूत्रों का मानना है कि देर रात तक केबल को जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उधर, घटना के बाद जेसीबी संचालक जेसीबी लेकर फरार हो गया. इस बाबत मीडिया प्रभारी सह सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर दूर व संकेत विभाग के अभियंता मामले की जांच कर रहे हैं. नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जांच के उपरांत आरपीएफ में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.