बच्ची समेत तीन की मौत

हादसा. जिले में अलग-अलग जगहों पर हुईं सड़क दुर्घटनाएं एक एसी मालवाहक का चालक गिरफ्तार, दोनों वाहन जब्त, हसनपुर में लोगों ने सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध किया ताजपुर/ हसनपुर : ताजपुर व हसनपुर थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में बच्ची समेत तीन की मौत हो गयी, जबकि एक जख्मी हो गये. जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 5:05 AM

हादसा. जिले में अलग-अलग जगहों पर हुईं सड़क दुर्घटनाएं

एक एसी मालवाहक का चालक गिरफ्तार, दोनों वाहन जब्त, हसनपुर में लोगों ने सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध किया
ताजपुर/ हसनपुर : ताजपुर व हसनपुर थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में बच्ची समेत तीन की मौत हो गयी, जबकि एक जख्मी हो गये. जख्मी की हालत गंभीर बतायी जा रही. हसनपुर में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. ताजपुर में जहां दो की मौत हुई, वहीं हसनपुर में एक बच्ची की मौत होने की सूचना है.
जानकारी के अनुसार,
ताजपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के चकबंगरी गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर एसी मालवाहक ने साइकिल सवार तीन युवकों को कुचल डाला. इसमें दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक को ताजपुर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतक की पहचान बासो कुबौली गांव के विनोद कुमार के पुत्र रौनक कुमार व भांजा सरमसपुर गांव के सुमन कुमार (15 वर्ष)के रूप में की गयी है.
जख्मी मनीष कुमार भी बासो कुबौली गांव का ही चंदेश्वर सिंह का पुत्र है. तीनों युवक साइकिल से था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बासो कुबौली स्थित अपने घर से तीनों युवक साइकिल से चकबंगरी अपना खेत देखने आया था. खेत देखकर जैसे ही एनएच 28 पर चढ़ा कि मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक मालवाहक एसी कुचल डाला. इसमें दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक को ताजपुर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और वाहन को भी जब्त कर लिया है.
दूसरी ओर हसनपुर के दुधपुरा बाजार के पेट्रोल पंप के पास ट्रक से कुचलकर एक छह वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. सड़क के बगल मे खेल रही छह वर्षीया बच्ची को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर रोसड़ा सिंघिया पथ को जाम कर दिया, जबकि चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. आक्रोशित ने जाम करते हुए बताया कि उक्त पथ के व्यस्ततम होने के कारण तेज रफ्तार गाड़ी को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. इस कारण इस तरह की घटना हो जाती है
मृत बच्ची दुधपुरा के जीवछ यादव की पुत्री अंजली कुमारी बतायी गयी है. अंजलि की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जाम की सूचना मिलते ही अनि संजय कुमार सिंह जाम स्थल पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा.
एक एसी मालवाहक का चालक गिरफ्तार, दोनों वाहन जब्त, हसनपुर में लोगों ने सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध किया

Next Article

Exit mobile version