बिजली के लिए चार घंटे तक तरसते रहे चार हजार परिवार

समस्तीपुर : शहर में विभिन्न जगहों पर बिजली के पुराने जर्जर तार मौत को आमंत्रण दे रहे हैं. आये दिन कहीं न कहीं से बिजली तार टूटने की खबर आती रहती है़ गुरुवार सुबह कचहरी रोड पर विद्युत प्रवाहित तार अचानक टूट कर गिर गया. हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ़ विदित हो कि जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 8:02 AM
समस्तीपुर : शहर में विभिन्न जगहों पर बिजली के पुराने जर्जर तार मौत को आमंत्रण दे रहे हैं. आये दिन कहीं न कहीं से बिजली तार टूटने की खबर आती रहती है़ गुरुवार सुबह कचहरी रोड पर विद्युत प्रवाहित तार अचानक टूट कर गिर गया. हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ़
विदित हो कि जिस जगह तार टूटा गिरा था, उसी मार्ग पर हर वक्त लोगों का पांव पैदल व साइकिल, बाइक, टैक्सी, टेंपो समेत अन्य वाहनों की लगातार आवाजाही होती रहती है़ संयोग है कि विद्युत प्रवाहित तार गिरने के वक्त सड़क पर अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम थी़
इस कारण हादसा नहीं हुआ़ हालांकि, बिजली तार टूटने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी. तार सड़क पर गिरने से अफरातफरी के साथ कुछ पल के लिये आवागमन बाधित हो गया. स्थानीय लोगों ने विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराया़ स्थानीय युवाओं ने टूटे तार को सड़क के किनारे कर सड़क पर आवागमन बहाल कराया़ विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली़ कॉपर व एल्मूनियम तार के बीच जोड़ होने के कारण लोड पर तार टूट कर गिर गया़ इस कारण करीब एक घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही़ तार टूट कर गिरने के कारण टाउन टू फीडर के करीब चार हजार उपभोक्ताओं के घरों में घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही़
अगर, ट्रांसफाॅर्मर का एवी स्विच ठीक होता तो टाउन टू फीडर में घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होती़ कहीं भी गड़बड़ी आने पर पूरे क्षेत्र की बिजली काटकर उसके बाद उसे ठीक किये जाने की नियति बन चुकी है.

Next Article

Exit mobile version