तीन वर्षों से ब्राड बैंड सेवा बाधित
खानपुर : खानपुर के चकवाखर एक्सचेंज में ब्राॅड बैंड सेवा विगत तीन वर्षों से बाधित है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान इसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने जिला परिषद सदस्य स्वर्णिमा सिंह से की. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिप सदस्या ने जिला दूरभाष प्रबंधक को एक आवेदन दिया है. उन्होंने उल्लेख किया है कि प्रधानमंत्री के […]
खानपुर : खानपुर के चकवाखर एक्सचेंज में ब्राॅड बैंड सेवा विगत तीन वर्षों से बाधित है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान इसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने जिला परिषद सदस्य स्वर्णिमा सिंह से की. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिप सदस्या ने जिला दूरभाष प्रबंधक को एक आवेदन दिया है. उन्होंने उल्लेख किया है कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान के सपने को आपके विभाग द्वारा किस तरह पूरा किया जा सकेगा, जबकि आपके विभाग का सेवा पिछले तीन वर्ष से बाधित है.
उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से टीडीएम से यह भी पूछा है कि यहां के उपभोक्ताओं को कब तक ब्राॅडबैंड की सेवा उपलब्ध हो जायेगी. आवेदन की एक प्रति भारत सरकार के दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को भी भेजी गयी है.