समस्तीपुर : बीएसएनएल ग्राहकों को नेटवर्क की समस्या दूर होती नहीं दिखाई दे रही है. बीएसएनएल के तीन बीटीएस विगत छह माह से ठप पड़े हुए हैं. रजवाड़ा बीटीएस को बीएसएनएल ने कम राजस्व के कारण बंद कर दिया है. इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं की कम संख्या होने के कारण बीटीएस को बंद कर दिया गया है.
शिवाजीनगर बीटीएस में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह विगत कई माह से बंद है. इस बाबत रोसड़ा के एसडीइ यूएस चौधरी ने बताया कि शिवाजीनगर बीटीएस एक माह में दुरुस्त हो जायेगा. इसके लिए बीटीएस की तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के लिए समान को बदलने की मंजूरी दे दी गयी है. इसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. हांसा बीटीएस की समस्या अभी दूर होते नहीं दिखाई दे रही है.